उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - etv bharat uttarakhand morning 11 am news

फांसी की सजा पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है मामला. NIT उत्तराखंड में पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू, ऑनलाइन होगी संचालित. थराली में सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप. सात समंदर पार विदेशी ले रहे चमोली की चाय की चुस्‍की, लोग हुए मुरीद. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 21, 2022, 10:57 AM IST

1-फांसी की सजा पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है मामला

उत्तराखंड हाईकोर्ट आज नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले पर निचली अदालत से फांसी की सजा पाए दोषी की अपील पर सुनवाई करेगा. देहरादून के त्यूणी में 2 फरवरी 2016 को एक नेपाली मूल की युवती की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच में मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार किया था.

2-कंचनपुर छोई में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रात भर पहरा देने को मजबूर

रामनगर के कंचनपुर छोई में हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

3-श्रीनगर: NIT उत्तराखंड में पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू, ऑनलाइन होगी संचालित

एनआईटी उत्तराखंड में छात्रों के वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है. यह कार्यशाला पांच दिनों तक ऑनलाइन संचालित की जा रही है.

4-थराली में सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

थराली के देवाल विकासखंड में ताजपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर कार्यदायी संस्था एनपीसीसी की ओर से सड़क कटिंग के दौरान अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ संबंधित अधिकारी से शिकायत भी की गई, लेकिन संबंधिक अधिकारी मौन हैं.

5-सात समंदर पार विदेशी ले रहे चमोली की चाय की चुस्‍की, लोग हुए मुरीद

उत्तराखंड चाय बोर्ड के नौटी, कालीमाटी व जंगलचट्टी बागान की चायपत्ती की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक है. कम समय में ही चाय चमोली की पहचान बन चुकी है

6-Niranjanpur Vegetable Market: राजधानी दून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. यही हाल राशन के दामों में भी देखा गया है. आइये जानते हैं क्या हैं आज सब्जियों के दाम...

7-लालकुआं में नाबालिग से दुष्कर्म, पूरे क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नाबालिग को घर में अकेले पाकर किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. काम से लौटे माता-पिता को नाबालिग बदहवास अवस्था में पड़ी मिली, बच्ची को तुरंत एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती किया गया.जहां चिकित्सकों से पता चला कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है.

8-रुपेन्द्र नेगी बने युवा कांग्रेस के महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

कोटद्वार में कलालघाटी निवासी रुपेन्द्र नेगी को यूथ कांग्रेस के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रुपेन्द्र नेगी को नई जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

9-सांसद अनिल बलूनी से दिल्ली में मिले गणेश जोशी, चुनाव को लेकर हुई चर्चा

दिल्ली दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड चुनाव से संबंधित अपडेट्स की जानकारी बलूनी को दी. साथ ही कहा कि एक बार फिर से भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.

10-पिथौरागढ़: ग्रामीणों ने 3 किलोमीटर डोली में लादकर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

तड़ीगांव की रहने वाली कमला देवी जानवरों को चराने के लिए जंगल गई थी. जो पहाड़ी से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को ग्रामीण पैदल ही करीब 3 किलोमीटर बलतड़ी तक कंधे में लादकर लाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details