उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड सुबह 11 बजे की खबर

कुमाऊं मंडल की नदियों में खनन की रफ्तार हुई धीमी, निर्धारित लक्ष्य बना चुनौती. ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग. चंबा का कचरा ऋषिकेश डंपिंग ग्राउंड में हो रहा डंप, स्थानीय लोगों में आक्रोश. दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 20, 2022, 11:08 AM IST

1-कुमाऊं मंडल की नदियों में खनन की रफ्तार हुई धीमी, निर्धारित लक्ष्य बना चुनौती

इस साल नदियों में खनन की रफ्तार धीमी होने के चलते सरकार को राजस्व का नुकसान हो सकता है. जबकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा दिए गए निर्धारित लक्ष्य को समय अवधि तक पूरा कर लिया जाएगा.

2-हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

हल्द्वानी के लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई. जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

3-चंबा का कचरा ऋषिकेश डंपिंग ग्राउंड में हो रहा डंप, स्थानीय लोगों में आक्रोश

ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में पहले से ही हजारों मीट्रिक टन कचरा पड़ा हुआ है. ऐसे में चंबा का कचरा भी ट्रक से लाकर ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में फेंका जा रहा है. शनिवार शाम एक ट्रक चंबा से कचरा लेकर ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड पहुंचा. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है.

4-भगवान बदरीनाथ और भगवान नृसिंह को बृज में होली खेलने का निमंत्रण, मथुरा से नरसिंह मंदिर पहुंचा गुलाल

जोशीमठ में भगवान नरसिंह का मंदिर स्‍थापित है. जहां हर साल दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वहीं 9 सालों से चली आ रही परंपरा के तहत एक श्रद्धालु श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से गुलाल लेकर पहुंचा और भगवान नरसिंह को अर्पित किया.

5-किसान मोबाइल एप लॉन्च, कृषि-मौसम परामर्श सेवाओं का काश्तकारों को मिलेगा लाभ

आईआईटी के जल संसाधन विकास एवं प्रबन्धन विभाग की ओर से ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना के तहत किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल के किसानों ने भाग लिया. इस दौरान राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र-इसरो के सहयोग से विकसित मोबाइल एप किसान का लोकार्पण किया गया.

6-उत्तराखंड की सियासत: हरीश रावत के बदले सुर, अब दलित चेहरे को बनाना चाहते हैं CM!

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम पद को लेकर एक बार फिर से नया बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि कहा वह भी चाहते हैं कि पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए और वह अपने राजनीतिक करियर में एक बार ऐसा देखना चाहते हैं.

7-Niranjanpur Vegetable Market: दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत

आज रविवार होने के कारण निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) बंद है. ऐसे में आज सब्जियों और फलों के साथ-साथ राशन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

8-यहां है भगवान शंकर का ससुराल, फाल्गुन और श्रावण मास में विराजते हैं साक्षात भोलेनाथ

हरिद्वार के कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में फाल्गुन और श्रावण मास में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. पुराणों के अनुसार इसे राजा दक्ष की नगरी कहा जाता था. यहां जो भक्त भगवान शिव का सच्चे मन से जलाभिषेक करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जानिए धार्मिक मान्यताएं...

9-भितरघात के आरोपों से बीजेपी में खलबली, अब केदार रावत को भी सता रहा हार का डर!

14 फरवरी की वोटिंग के बाद से ही बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. एक के बाद एक प्रत्याशी अपनी ही पार्टियों के नेताओं पर भितरघात का आरोप लगा रहा है. अब उत्तरकाशी की यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार रावत ने पार्टी नेता पर भितरघात का आरोप लगाया है.

10-मसूरी पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यूकेडी प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप

राजपुर विधानसभा सीट से यूकेडी प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है. बिल्लू वाल्मीकि ने इस मामले में मसूरी कोतवाली में तहरीर भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details