6-कांग्रेस ने CM शिवराज के वायरल वीडियो को बताया ओपिनियन पोल, कहा- उत्तराखंड से गई बीजेपी
यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को स्थिति को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं.
7-उत्तराखंड भाजपा का कुमाऊं में दिख रहा फोकस, जानिए क्यों उतारी स्टार प्रचारकों की फौज
चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने दिग्गजों ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया, वहीं भाजपा ने कुमाऊं मंडल में पूरी ताकत झोंक दी. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ स्मृति ईरानी और तमाम दूसरे दिग्गज भी कुमाऊं में सक्रिय दिखे.
8-दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत
आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में आज सब्जियों और फलों के साथ-साथ राशन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
9-खटीमा में रोड शो के जरिए CM धामी ने दिखाई ताकत, किया जीत का दावा
आज आखिरी दिन चुनावी शोर थमने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया.
10-मसूरी में गणेश जोशी का शक्ति प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या संग लोक गीतों पर थिरके
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रचार के अंतिम दिन मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शक्ति प्रदर्शन किया. गणेश जोशी ने तेजस्वी सूर्या के साथ रोड शो किया. इस दौरान दोनों उत्तराखंड के पारंपरिक गीतों पर थिरकते नजर आए.