6-उत्तराखंड को आपदा राहत के लिए मिले ₹ 187.18 करोड़, गृह मंत्रालय ने दी अतिरिक्त राशि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने छह राज्यों को 3,063.21 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने को मंजूरी दी है. इसमें उत्तराखंड को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता भी शामिल है.
17-PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी, कहा- देश में चल रहा घोषणाओं का दौर
पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा अभी घोषणाओं का दौर चल रहा है. कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. ये काम कब करेंगे यह पता नहीं? देश में रोजगार नहीं है, नौजवान त्रस्त है. ऐसे में घोषणाओं से देश नहीं चलने वाला है.
8-देहरादून में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए अपने शहर का भाव
उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल (uttarakhand petrol diesel) के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.देहरादून में पेट्रोल 94.00 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
9-'उत्तराखंड में BJP का सर्वर होगा डाउन', PM की हल्द्वानी रैली पर प्रमोद कृष्णम का निशाना
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में रैली (PM Modi address rally in Haldwani) थी, जिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा (Acharya Pramod Krishnam targets PM Modi) है.
10-दलित वर्ग को साधने में जुटे यशपाल, कांग्रेस को बताया खेवनहार, बोले- '60 पार' में झलकता BJP का अंहकार
उत्तराखंड में दलित वोटर का भी अहम रोल है. यही वजह है कि अब पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य दलित समाज को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने को कह रहे हैं. मंगलौर में दलित सम्मेलन में भी उन्होंने यही आह्वान किया. साथ ही बीजेपी पर तीखा हमला बोला.