1-PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टर से संबंधित हैं. इसके साथ ही कुमाऊं को आज एम्स की सौगात मिलेगी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच पर 33 लोग मौजूद रहेंगे.
2-पीएम के दौरे से पहले DGP ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) हल्द्वानी ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.
3-देहरादून में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई, सोशल-डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
4-चीन-नेपाल बॉर्डर पर बसे इस गांव के लोगों को 2000 रुपए में पड़ रहा सिलेंडर, जानिए कारण
धारचूला तहसील के जयकोट गांव (Dharchula Jaikot Village) में यातायात और संचार सुविधा न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गैस बुकिंग न होने से लोगों को सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये चुकानी पड़ रही है.
5-PM मोदी आज हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, CM धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए.