उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - Uttarakhand etv bharat morning news

PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास. पीएम के दौरे से पहले DGP ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर. देहरादून में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई, सोशल-डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ. चीन-नेपाल बॉर्डर पर बसे इस गांव के लोगों को 2000 रुपए में पड़ रहा सिलेंडर, जानिए कारण. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 30, 2021, 10:58 AM IST

1-PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टर से संबंधित हैं. इसके साथ ही कुमाऊं को आज एम्स की सौगात मिलेगी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच पर 33 लोग मौजूद रहेंगे.

2-पीएम के दौरे से पहले DGP ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) हल्द्वानी ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.

3-देहरादून में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई, सोशल-डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

4-चीन-नेपाल बॉर्डर पर बसे इस गांव के लोगों को 2000 रुपए में पड़ रहा सिलेंडर, जानिए कारण

धारचूला तहसील के जयकोट गांव (Dharchula Jaikot Village) में यातायात और संचार सुविधा न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गैस बुकिंग न होने से लोगों को सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये चुकानी पड़ रही है.

5-PM मोदी आज हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, CM धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए.

6-हरिद्वार में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

आज देहरादून में पेट्रोल 93.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में कल के मुकाबले पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है.

7-महंगाई ने रसोई का बिगाड़ा बजट, जानिए फल सब्जी और राशन के आज के रेट

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.

8-मसूरी में व्यापारियों ने की नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया है. लेकिन मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मसूरी में नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की है.

9-उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन

दिल्ली में हुई उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में राज्य की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि अगली बैठक चार जनवरी को होने की उम्मीद है. बता दें, उत्तराखंड में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

10-टिहरी ट्रेजरी के दो लेखाकार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, ऋषिकेश में मिली कार, 100 से अधिक फाइलें बरामद

बीती 25 दिसंबर से टिहरी जिले में ट्रेजरी में तैनात लेखाकार यशपाल सिंह नेगी और जय प्रकाश शाह लापता हैं. आज एक लेखाकार की कार ऋषिकेश से बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details