उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - uttarakhand morning 11 am news

उत्तराखंड में चुनावी गहमागहमी तेज, जेपी नड्डा आज करेंगे प्रदेश का दौरा. घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज. खस्ताहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध. राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की हड़ताल का दिखा असर, तहसीलों में कामकाज ठप. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 26, 2021, 11:00 AM IST

1-उत्तराखंड में चुनावी गहमागहमी तेज, जेपी नड्डा आज करेंगे प्रदेश का दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कर चुनाव को धार देंगे.

2-घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

लक्सर कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali) में किशोरी ने दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की दादी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपितों में एक नाबालिग बताया जा रहा है.

3-खस्ताहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

विकासनगर कालसी तहसील (Vikasnagar Kalsi Tehsil) को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल है. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

4-राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की हड़ताल का दिखा असर, तहसीलों में कामकाज ठप

बेरीनाग में उत्तराखंड में राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल (uttarakhand revenue inspector indefinite strike) पर हैं. उनके हड़ताल पर जाने से तहसीलों में काम काज ठप पड़ गए हैं.

5-देहरादून में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि आज हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए है.

6-आज देहरादून मंडी में सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर

आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी में सब्जियों और फलों व राशन के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

7-ओमीक्रोन को लेकर सरकार ने कसी कमर, उत्तराखंड में क्रिसमस के दिन मिले 42 नए कोरोना मरीज

उत्तराखंड में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न (Variant of concern) घोषित किया है. यह बेहद तेजी से फैलने की क्षमता रखता है.

8-हरक बोले- सीएम पुष्कर सिंह धामी मेरे छोटे भाई, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami ) मेरे छोटे भाई हैं और मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. हरक सिंह रावत ने आगे कहा कि मैं बहुत दुखी था, क्योंकि साढ़े 4 साल से मेडिकल कॉलेज नहीं बना पाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है और मुझे आश्वासन दिया गया है.

9-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला कक्ष का किया लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रयोगशाला कक्ष, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया. साथ ही जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता देते हुए चेक बांटे.

10-रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए होंगे जारी

रुठे हरक सिंह रावत को बीजेपी ने मना दिया है. सरकार ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए जारी करने का फैसला लिया है. शनिवार शाम को हरक सिंह रावत नेपुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details