उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने छोड़ा भाजपा का दामन, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश को दी फेयरवेल पार्टी, कार्यकाल की सराहना. हरिद्वार: भाजपा ने गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां, कहा-धरातल पर दिख रहा कार्य. उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी युवती. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 23, 2021, 11:00 AM IST

1-भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने छोड़ा भाजपा का दामन, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

भाजपा नेता व भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सदस्य डॉ. सुरेश गंगवार (BJP leader Dr. Suresh Gangwar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्द ही अपने समर्थकों संग कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

2-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश को दी फेयरवेल पार्टी, कार्यकाल की सराहना

नैनीताल क्लब सभागार में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी.इ स दौरान मुख्य न्यायाधीश ने नैनीताल बार एसोसिएशन (Nainital High Court Bar Association) की जमकर तारीफ की.

3-हरिद्वार: भाजपा ने गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां, कहा-धरातल पर दिख रहा कार्य

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला (BJP State Spokesperson Bipin Kainthola) ने हरिद्वार में पत्रकार वार्ता कर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.

4-उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी युवती

उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है. देहरादून की एक युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने मामले की पुष्टि की है. युवती 8 दिसंबर को ही स्कॉटलैंड से लौटी थी.

5-प्रधान ने एसडीएम से की शराब कारोबारी की शिकायत, आंदोलन की दी चेतावनी

ग्राम प्रधान नीरज पयाल (Pradhan Neeraj Payal) ने तहसील दिवस के अवसर पर आयोजित जनता दरबार में एसडीएम को पत्र सौंपकर शराब कारोबारी की शिकायत की है. साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

6-पूर्व CM हरीश रावत से मिलने पहुंचे UKD नेता, बढ़ी सियासी हलचल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी और पुष्पेश त्रिपाठी समेत कुछ और नेता भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद मौजूदा घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और स्थितियों को लेकर बातचीत की है.

7-महंगाई ने रसोई का बिगाड़ा बजट, जानिए फल सब्जी और राशन के आज के रेट

सब्जियों में बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का रसोई का बजट बिगड़ गया है. जानिए देहरादून मंडी के सब्जियों, फलों और राशन के दाम...

8-कर्नल अजय कोठियाल का खटीमा दौरा आज, AAP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) का आज खटीमा विधानसभा (Khatima Assembly) का दौरा है. आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को इस बारे में जानकारी दी.

9-विकासनगर में संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली महिला, जांच में जुटी पुलिस

विकासखंड पाबौ के अंतर्गत बगड़ गांव में एक महिला घर में मृत अवस्था में मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं.

10-पार्टी में दरकिनार महसूस कर रहे हरदा, करीबियों के दांव-पेंच बने 'घाव'

पूर्व सीएम हरीश रावत(Former CM Harish Rawat) की पोस्ट से उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है. उनके सोशल मीडिया पर किये गये बगावती पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कई मौकों पर गुटबाजी भी उभकर सामने आ चुकी है, जिसे उनकी नाराजगी की असल वजह माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details