उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार. बिरमोली खाल में दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के लिए रखी गई शोक सभा. शीतकालीन सत्र: मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, लाया जाएगा शोक प्रस्ताव. CDS बिपिन रावत के गांव में पसरा सन्नाटा, गमगीन हुआ माहौल. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 9, 2021, 11:00 AM IST

1-Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर (Coonoor helicopter Crash) हादसे में बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया.

2-बिरमोली खाल में दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के लिए रखी गई शोक सभा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के निधन के बाद से पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक का माहौल गमगीन हो गया है. आज द्वारीखाल ब्लॉक के बिरमोली खाल में ग्रामीणों ने एक शोक सभा रखी है.

3-शीतकालीन सत्र: मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, लाया जाएगा शोक प्रस्ताव

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार यानी आज से शुरू होगा. इस बार सत्र दो दिन चलेगा. सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव लाया जाएगा.

4-उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ी थी CDS बिपिन रावत की जड़ें, थाती-माटी से था खास लगाव

कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश (Army helicopter crashes in Coonoor) में CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मौत हो गई है. CDS बिपिन रावत की मौत के बाद से ही देशभर में शोक की लहर है. हर कोई CDS बिपिन रावत को अपनी-अपनी तरह से याद कर रहा है. बिपिन रावत की जड़ें अपने गांव की मिट्टी से जुड़ी थी. उन्हें अपनी थाती-माटी से विशेष लगाव था.

5-बिपिन रावत देहरादून में बना रहे थे सपनों का आशियाना, एक हफ्ते पहले हुआ था भूमि पूजन

हेलिकॉप्टर क्रैश होने से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं, उनके देहरादून में निर्माणाधीन आशियाने में कार्य करने वाले मजदूर और कॉलोनी वासी भी स्तब्ध हैं. एक हफ्ते पहले ही सीडीएस बिपिन रावत के आशियाने का भूमि पूजन हुआ था.

6-बिपिन रावत की निधन से 8 दिन पहले की वो आखिरी स्पीच, उत्तराखंड के लोगों से बहुत कुछ कह गए थे

सीडीएस बिपिन रावत ने एक दिसंबर को गढ़वाल केंद्रीय विवि के नौवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने युवाओं को प्रेरणादायक संदेश देते हुए उत्तराखंड के परिपेक्ष में कई बातें कही थी. आइये आपको सुनाते हैं कि उत्तराखंड में दिये गये अपने आखिरी संबोधन में सीडीएस बिपिन रावत ने क्या कुछ कहा था.

7-सब्जियों के दाम आसमान पर, फलों ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

उत्तराखंड में महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है. सब्जियों के दाम से लेकर फलों के दाम आसमान छू रहे हैं और लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है. आलू, प्याज, लौकी, शिमला मिर्च से लेकर कई सब्जियों के दाम बढ़ने से आमजन की जेब ढीली हो रही है. वहीं फलों के दामों ने भी आग लगा रखी है.

8-ऋषिकेश में मुकदमे वापस होने पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस मुखर

संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम दलों के नेताओं ने 46 दिन तक शराब की दुकान के विरोध (Rishikesh liquor shop protest) में धरना-प्रदर्शन किया था. विरोध के दौरान शराब के ट्रक में तोड़फोड़ पर आग लगाने का मामला भी सामने आया. विरोध करने वालों के खिलाफ अनुज्ञापी की तहरीर पर कई धाराओं में नामजद मुकदमे पंजीकृत किए गए.

9-CDS बिपिन रावत के गांव में पसरा सन्नाटा, गमगीन हुआ माहौल

CDS बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. जिसके बाद CDS बिपिन रावत के गांव सैंण में सन्नाटा पसर गया है. उनके परिजन फिलहाल कुछ भी कहने की हालत में नहीं हैं.

10-CDS बिपिन रावत के ननिहाल में पसरा मातम, पहाड़ में बसने का किया था वादा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के निधन की खबर सुनते ही उत्तराखंड में शोक व्याप्त है. उनके ननिताल थाती गांव उत्तरकाशी में मातम पसरा हुआ है. बिपिन रावत दो साल पहले थाती गांव आए थे, तब उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि रिटायरमेंट के बाद वे पहाड़ में आकर बसेंगे और अपनी सरकारों के साथ मिलकर पहाड़ की उच्च शिक्षा पर कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details