उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, CM धामी ने दिया निमंत्रण. यशपाल आर्य हमला: मदन कौशिक बोले- यह कांग्रेस की आंतरिक कलह, जैसा बोओगे वैसा काटोगे. उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, देवस्थानम बोर्ड समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा. हरिद्वार: BJP MLA से खफा जनता ने खोला मोर्चा, आदेश चौहान हटाओ, रानीपुर बचाओ के लगाए नारे. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 6, 2021, 11:02 AM IST

1-गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, CM धामी ने दिया निमंत्रण

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (assembly elections 2022) के मद्देनजर 24 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित है. इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजा है. पीएम मोदी हल्द्वानी में रैली के जरिए तराई और मैदान के मतदाताओं को साधने का काम करेंगे.

2-यशपाल आर्य हमला: मदन कौशिक बोले- यह कांग्रेस की आंतरिक कलह, जैसा बोओगे वैसा काटोगे

बाजपुर में यशपाल आर्य पर हुए हमले को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस की आंतरिक कलह बताया है. उन्होंने कहा है कि जैसा बोओगे वैसा काटोगे, कानून अपना काम कर रहा है.

3-उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, देवस्थानम बोर्ड समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

उत्तराखंड सचिवालय में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. साथ ही आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को देखते हुए सरकार कुछ इस कैबिनेट बैठक में कुछ जनहित से जुड़े बड़े फैसले ले सकती है.

4-हरिद्वार: BJP MLA से खफा जनता ने खोला मोर्चा, आदेश चौहान हटाओ, रानीपुर बचाओ के लगाए नारे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आदेश चौहान (BJP MLA Adesh Chauhan) की मुश्किले बढ़ती हुई दिख रही है. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक आदेश चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी समर्थक भी शामिल थे.

5-हरिद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीनों लड़कियां बरेली में मिली, मामा ने दी जानकारी

हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र से तीन किशोरियां के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था. पुलिस उनकी जगह-जगह तलाश कर रही थी. इसी बीच रविवार देर रात पुलिस को उनके बारे में सूचना मिली. जानकारी के मुताबिक तीनों लड़कियां यूपी के बरेली में है.

6-सब्जियों और फलों के भाव सुनकर लोगों के चेहरे हुए लाल, जानिए आज के दाम

राज्य में महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है. सब्जियों के दाल से लेकर खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे है और लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है. आलू, प्याज, लौकी, शिमला मिर्च से लेकर कई सब्जियों के दाम बढ़ने से आमजन की जेब ढीली हो रही है. वहीं, फलों के दामों ने भी लोगों को परेशान करके रखा है.

7-आरपी सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'यशपाल आर्य पर हमला, उन्हीं के लोगों ने ही किया'

हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बाजपुर में जो यशपाल आर्य पर हमला हुआ है, उसके पीछे कांग्रेस के लोगों का ही हाथ है.

8-बर्फबारी-ठंड के बीच बदरीनाथ की सुरक्षा में जवान मुस्तैद, बर्फीले मौसम में भी हैं अडिग

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बीच मंदिर की सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात हैं. उत्तराखंड पुलिस और पीएसी के जवान शीतकाल के दौरान 6 माह तक धाम में डटे रहेंगे.

9-खटीमा में सीएम धामी ने महिलाओं को बांटा ऋण, युवाओं से किया संवाद

खटीमा दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं को ऋण बांटा. साथ ही युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से उनके करियर को लेकर संवाद किया.

10-जनता तक न्याय पहुंचाने में उत्तराखंड अव्वल, बदले जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के बेतुके कानून: रिजिजू

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू आज (Union Minister kiren rijiju) पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां रिजिजू ने बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे बेतूके कानूनों को बदला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details