उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

आज PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, प्रदेश को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात. Kotdwar Siddhabali Festival: झांकियों ने मोहा लोगों का मन, सुख-समृद्धि की कामना. देहरादून में Paytm अधिकारी बनकर एक शख्स से ठगी, ऐसे लगाई हजारों की चपत. ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार, बागेश्वर में लगा पेरिस से आया ऑक्सीजन प्लांट. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 4, 2021, 10:59 AM IST

1-आज PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, प्रदेश को देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचेंगे. जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश को 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

2-Kotdwar Siddhabali Festival: झांकियों ने मोहा लोगों का मन, सुख-समृद्धि की कामना

कोटद्वार में श्रीसिद्धबली मंदिर (Kotdwar Shrisiddhabali Temple) में तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज हो गया है. श्रीसिद्धबली बाबा महोत्सव (Kotdwar Srisiddhabali Festival) में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

3-देहरादून में Paytm अधिकारी बनकर एक शख्स से ठगी, ऐसे लगाई हजारों की चपत

देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में (Police Station Claimentown) पेटीएम अधिकारी (Paytm officer) बनकर हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

4-ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार, बागेश्वर में लगा पेरिस से आया ऑक्सीजन प्लांट

ओमिक्रोन (New Variant of Corona Omicron) को हराने के लिए बागेश्वर का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार हो गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में पेरिस से आया ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है. वह इसी सप्ताह काम करने लगेगा. जबकि कपकोट सीएचसी में प्लांट बनकर तैयार है.

5-रुद्रपुर में पशु आहार निर्माणशाला को पीपीपी मोड पर संचालित करने का विरोध

रुद्रपुर में सहकारी पशु आहार निर्माणशाला रुद्रपुर (Pashu Aahar rudrapur) को पीपीपी मोड पर संचालित करने के फैसले को लेकर भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर अगर पशु आहार शाला का संचालन होगा तो पशु पालकों और मजदूरों को नुकसान होगा.

6-उत्तराखंड में भगवा बुलंद करने की तैयारी, मोदी लहर के सहारे चुनावी 'वैतरणी' पार करना चाह रही बीजेपी!

भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ चुकी है. विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी के नाम के साथ ही बीजेपी (BJP) चुनावी वैतरणी को पार करने की प्लानिंग कर रही है.

7-क्या है दल-बदल विरोधी कानून ? जानिए उत्तराखंड की राजनीति का इतिहास

विधानसभा चुनाव (Assembly elections) नजदीक आते ही नेताओं का दल बदलना शुरू हो जाता है. उत्तराखंड में भी हाल ही में कुछ विधायकों और मंत्रियों ने पार्टी बदली है. हालांकि, दल बदलने को लेकर एक कानून भी बना है, जिसे दल बदल विरोधी कानून कहा जाता है.

8-CM के मुद्दे पर आलाकमान चुप, इधर कुंजवाल और टम्टा का हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को अल्मोड़ा में हरीश रावत की रैली थी. इस रैली में मंच से जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

9-सब्जियों के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए आज के रेट

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

10-देहरादून दौरे से पहले PM मोदी ने किया द्वीट, कहा- 'उत्तराखंड की विकास यात्रा में जुड़ेगा स्वर्णिम अध्याय'

देहरादून दौरे से पहले पीएम मोदी ने द्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा' देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा में आज एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा. देहरादून में दोपहर 1 बजे मुझे 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details