उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने पत्नी के साथ फोटो की शेयर, मसूरी में पहली मुलाकात का किया जिक्र. रेल यात्री अब ले सकेंगे वेज, चिकन बिरयानी का भी स्वाद, इतना रखा गया दाम. कोरोना मरीज की सूचना ना देना निजी लैब को पड़ा भारी, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई. प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 30, 2021, 11:05 AM IST

1-केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने पत्नी के साथ फोटो की शेयर, मसूरी में पहली मुलाकात का किया जिक्र

बीते रविवार को मसूरी पहुंचे केंद्रीय केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें पुरी ने उन दिनों को याद किया है जब हरदीप सिंह पुरी पहली बार लक्ष्मी पुरी से मसूरी में मिले थे.

2-रेल यात्री अब ले सकेंगे वेज, चिकन बिरयानी का भी स्वाद, इतना रखा गया दाम

ट्रेन में अब वेज बिरयानी और चिकन बिरयानी को स्टैंडर्ड मील के मैन्यू में शामिल कर लिया गया है. रेलवे बोर्ड के अनुसार यात्रियों को वेज बिरयानी 80 और एग बिरयानी के लिए 90 रुपये देने होंगे, साथ ही चिकन बिरयानी के लिए 110 रुपये का मूल्य निर्धारित किया गया है.

3-कोरोना मरीज की सूचना ना देना निजी लैब को पड़ा भारी, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

निजी लैब को स्वास्थ्य विभाग टीम को एक कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी ना देना महंगा पड़ गया. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब का यूजर पासवर्ड लॉक कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

4-प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

परिजनों ने शादी करने से इनकार किया तो प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

5-CM धामी ने कई जिलों में विकास कार्यों के लिए जारी की वित्तीय स्वीकृति

सीएम धामी ने सोमवार को कई जिलों के विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है. मसूरी में न्यू कैंट मार्ग पर पुरानी क्षतिग्रस्त नाली का पुनर्निमाण एवं विस्तार कार्य हेतु 286.86 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

6-युवा मतदाताओं को लुभाने में लगी भाजपा, जोड़ने के लिए भाजपायुमो चलाएगा अभियान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में अब कुछ ही समय बचा है. जिससे देखते हुए भाजपा अपनी चुनावी जीत को आसान बनाने के लिए अनुषांगिक संगठनों की मदद ले रही है. जिसके तहत पार्टी द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जनता को लुभाने का काम किया जा रहा है.

7-देहरादून में सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, लोगों की जेब पर पड़ रहा असर

पिछले कई महीनों से राज्य में सब्जी, फल और राशन के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8-हल्द्वानी में कमर्शियल वाहनों के फिटनेस न होने से वाहन चालक परेशान

हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय में फिटनेस सहित अन्य कागजात के लिए वाहन चालक पिछले पांच दिनों से परेशान हैं.वहीं वाहन चालकों ने विभाग से जल्द फिटनेश करने की मांग की.

9-देवस्थानम बोर्ड: मंत्रिमंडल हाई लेवल कमेटी ने एक दिन में पूरी की रिपोर्ट स्टडी, सीएम को सौंपी

एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मंत्रिमंडल समिति का गठन कर रिपोर्ट का अध्ययन (report of high level committee on devasthanam board) करने का काम दिया था, जिसका अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट अब मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है.

10-'ओमिक्रॉन' पर धामी सरकार अलर्ट, प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट का लक्ष्य, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के बढ़ते मामले पर अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. जिसमें उन्होंने बढ़ते मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं. सरकार ने प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details