उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान: पीएम मोदी. हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब. चार सालों से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थी, अब परेशान होकर भूख हड़ताल पर बैठे. खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में एक परिवार की तीन महिलाओं की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल. केदारनाथ की पूर्व MLA शैलारानी रावत का छलका दर्द, बोली- 2017 में 'अपनो' ने ही नैया डुबोई. ड्यूटी से गैरहाजिर डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 19, 2021, 11:02 AM IST

1- सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. पढ़िए पूरी खबर...

2-आस्था की डुबकी: हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

आज कार्तिक पूर्णिमा है. आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है, जिसके चलते हरिद्वार में आज सुबह से ही हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

3-चार सालों से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थी, अब परेशान होकर भूख हड़ताल पर बैठे

उत्तराखंड परिवहन निगम में भर्ती के बावजूद 4 साल से नियुक्ति न मिलने पर 24 लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि 2017 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, जो 2019 में पूरी हो गई थी लेकिन परिवहन निगम ने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है.

4-खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में एक परिवार की तीन महिलाओं की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में शुक्रवार तड़के 5.30 बजे बोलेरो खाई में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

5-केदारनाथ की पूर्व MLA शैलारानी रावत का छलका दर्द, बोली- 2017 में 'अपनो' ने ही नैया डुबोई

रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट से 2017 में चुनाव लड़ी बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत का दर्द छलका. उन्होंने 2017 में हुई अपनी हार के लिए पार्टी (बीजेपी) नेताओं की ही जिम्मेदार बताया है. शैलारानी रावत ने कहा कि ऐसे नेताओं पर पार्टी को अभी से सख्ती करना चाहिए. ताकि ये आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान न पहुंचा सके.

6-उत्तराखंड चुनाव 2022: ECI ने कसी कमर, उप निर्वाचन आयुक्त ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. ऐसे में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग से उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार देहरादून पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

7-कार्तिक पूर्णिमा पर फिर गरमाया ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा विवाद, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर की सख्ती

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर सिख समुदाय के लोग हरकी पैड़ी पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा का मुद्दा गरमा सकता है क्योंकि उस जगह को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है.

8-ड्यूटी से गैरहाजिर डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, स्वास्थ्य महानिदेशक ने बैठक में दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों और अधिकारियों की अब खैर नहीं है. क्योंकि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने ऐसे डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

9-विभागों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की हुई समीक्षा, अपर मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

सीएम के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज विभागों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की.

10-अनुकृति गुसाईं को टिकट देने पर बोले हरक रावत, 'मैं निर्दयी पिता नहीं, चाहूंगा बच्चे तरक्की करें'

उत्तराखंड में हरक सिंह रावत चाहे कांग्रेस में रहे हो या फिर बीजेपी में उनके बगावती सुर पार्टी के लिए परेशानी का सबब बनती रहती है. भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक ने एक बार फिर बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि जीत के लिए विकास कोई पैमाना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details