उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - सुबह 11 बजे की खबरें

हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने डर रहे है हरदा, अजय भट्ट का तंज. बीजेपी का हरीश रावत पर हमला करना उनकी हताशा बता रहा है, कांग्रेस बेरोजगारी चौपाल में बोले देवेंद्र यादव. टिहरी में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे खिलाड़ी. रानीखेत में बना देश का पहला घास संरक्षण केंद्र, कालिका रेंज में तैयार 90 प्रजातियां संरक्षि‍त. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 15, 2021, 11:01 AM IST

1- हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने डर रहे है हरदा, अजय भट्ट का तंज

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के पास आते ही राजनेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. कोई भी नेता एक दूसरे पर तंज कसने से नहीं रुक रहा है. हल्द्वानी में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने हरीश रावत के दावों पर चुटकी ली है और उन्हें नसीहत भी दी है.

2- बीजेपी का हरीश रावत पर हमला करना उनकी हताशा बता रहा है, कांग्रेस बेरोजगारी चौपाल में बोले देवेंद्र यादव

बागेश्वर में कांग्रेस ने बेरोजगार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल हुए थे. इस दौरान देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी चुनाव में जाने से पहले हताश नजर आ रही है.

3- टिहरी में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे खिलाड़ी

टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है.

4- कांग्रेस ने दी अवैध खनन बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी, मंत्री यतीश्वरानंद को बताया खनन वाला बाबा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार की कमियों को तलाश कर मुद्दे बना रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने हरिद्वार गंगा की सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और सीएम पुष्कर सिंह धामी पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

5- हल्द्वानी का पोलिनेटर पार्क, तितलियों और पक्षियों की रंग-बिरंगी दुनिया

हल्द्वानी का अनुसंधान केंद्र अपने कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. यहां पर कई दुर्लभ वनस्पतियों के साथ-साथ जड़ी बूटियों का संरक्षण करने का भी काम किया जा रहा है. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र में बनाए गए पोलिनेटर पार्क (परागणकर्ता पार्क) विकसित किया है, जहां परागण करने वाले जीव-जंतु, पक्षियों, तितली, कीट पतंगों का प्राकृतिक वास स्थल तैयार किया गया है.

6- हरक सिंह का हरीश रावत के लिए सॉफ्ट कॉर्नर! अपनी ही पार्टी के रणनीतिकारों को दे डाली सलाह

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए बयान में सॉफ्ट कॉर्नर नजर आया है. बयान के मायने देखे जाएं तो हरक सिंह रावत ने अपनी ही पार्टी के रणनीतिकारों को हरीश रावत के खिलाफ टिप्पणी न करने की सलाह दी है.

7- रानीखेत में बना देश का पहला घास संरक्षण केंद्र, कालिका रेंज में तैयार 90 प्रजातियां संरक्षि‍त

वनस्पतियों के संरक्षण में एक और कदम बढ़ाते हुए अनुसंधान केंद्र ने अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक घास संरक्षण केंद्र भी स्थापित किया है, जो देश का पहला घास संरक्षण केंद्र है.

8- आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, चमोली में शहीद सम्मान यात्रा में होंगे शामिल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 और 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा चुनावी हुंकार भरेंगे. साथ ही पदाधिकारियों की बैठक कर चुनाव को धार देंगे.

9- IMA की परेड रिहर्सल को लेकर देहरादून में रूट डायवर्जन, प्लान देखकर निकले

देहरादून में 16 नवंबर को आईएमए का रिहर्सल परेड होने जा रहा है. जिसको लेकर दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा.

10- हरीश रावत ने सरकार से मांगी मंगसीर इगास की छुट्टी, रोजगार के मुद्दे पर सरकार को ललकारा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार पर त्योहारों और परंपराओं के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है. हरीश रावत ने सरकार से मंगसीर इगास की भी छुट्टी दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details