उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - 11 बजे की न्यूज

दीपावली पर फूलों से सुसज्जित हुआ केदारनाथ मंदिर, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर. दिवाली पर कैदी 'अपनों' से कर सकेंगे मुलाकात, परिजनों को दिखानी होगी RT PCR रिपोर्ट. उच्च हिमालयी इलाकों की लाइफलाइन है 'झब्बू', जानिए इसकी खासियत. सरोवर नगरी की खूबसूरत हैंडमेड कैंडल्स की दिवाली पर बढ़ी डिमांड. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Nov 3, 2021, 11:01 AM IST

1-दीपावली पर फूलों से सुसज्जित हुआ केदारनाथ मंदिर, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

दीपावली पर केदारनाथ धाम को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारधाम में दीपावली मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, आगामी 5 नवंबर को पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी केदारनाथ में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

2-दिवाली पर कैदी 'अपनों' से कर सकेंगे मुलाकात, परिजनों को दिखानी होगी RT PCR रिपोर्ट

कोरोना के मामले कम होने के बाद कैदियों के परिजन उनसे मुलाकात कर सकेंगे. बशर्ते मुलाकात करने वालों को 72 घंटे पहले की कोरोना आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी.

3-उच्च हिमालयी इलाकों की लाइफलाइन है 'झब्बू', जानिए इसकी खासियत

याक और चंवर गाय की क्रॉस ब्रीडिंग से पैदा होने वाले नर बच्चे को 'झब्बू', और मादा को 'चंवर' गाय कहा जाता है. ये दोनों ही खास विशेषताएं लिए हुए हैं.

4-महिला समूह ने तैयार किये न्यूट्रिशियस लड्डू, इनका स्वाद भी है लाजवाब

हल्द्वानी में मनोकामना स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोगों को मिलावटी मिठाइयों से दूर रखने के लिए न्यूट्रिशियस लड्डू बनाए हैं. जिसका स्वाद आप भी इस दीपावली में ले सकते हैं.

5-दीपावली पर समृद्धि के लिए राशियों के अनुसार करें पूजन, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

दीपावली हिन्दुओं का एक प्राचीन त्योहार है. जिसे सदियों से देशभर में प्रकाश के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल दीपावली का पर्व कब शुरू होगा? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व आदि के बारे जानें.

6-आपदा के बाद वीरान पड़े नैनीताल के पर्यटन स्थल, बुकिंग कैंसिल कर रहे पर्यटक

कुमाऊं में आई आपदा के बाद पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है. वहीं, पर्यटन नगरी नैनीताल कभी दीपावली के सीजन में सैलानियों से गुलजार रहने वाला आज वीरान पड़ा हुआ है.

7-देहरादून: त्योहार पर पुलिस का ट्रैफिक प्लान रहा सफल, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर हुई कार्रवाई

धनतेरस के मौके पर पिछले साल जिस प्रकार यातायात के दबाव की स्थिति बनी रहती थी. उसकी तुलना में इस साल यातायात पुलिस रणनीति के तहत शहर के अन्दर यातायात का संचालन सुगम बना रहा.

8-मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जीवाड़ा, विधायक ने जांच के दिये आदेश

बेरीनाग में मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है.

9-इस धनतेरस हल्द्वानी बाजार में बढ़ी रौनक, 15 करोड़ से अधिक का हुआ सर्राफा कारोबार

उत्तराखंड में धनतेरस की धूम देखी गई. धनतेरस के मौके पर कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई. बर्तन की दुकान हो या कपड़ों की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. लोगों ने सोने-चांदी की जमकर खरीदारी की है.

10-सरोवर नगरी की खूबसूरत हैंडमेड कैंडल्स की दिवाली पर बढ़ी डिमांड

दीपावली शुरू होते ही नैनीताल में मोमबत्ती का कारोबार बढ़ने लगा है. यहां पर इनदिनों खूबसूरत और रंग बिरंगी मोमबत्तियां तैयार की जा रही हैं. मोमबत्ती उद्योग में महिलाएं अपने हाथों के हुनर से शानदार मोमबत्तियां बनाने में जुटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details