उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - uttarakhand latest news

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचे धामी, मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना. हरीश रावत ने छेड़ा नए जिलों का शिगूफा, कहा- विकास के लिए जरूरी है ये काम. दीपावली से पहले आज कर्मचारियों को मिल सकता है DA और बोनस का तोहफा, आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Oct 28, 2021, 10:59 AM IST

1-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचे धामी, मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना

कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीविशाल के धाम पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचने पर सीएम का वहां जोरदार स्वागत हुआ. अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

2-हरीश रावत ने छेड़ा नए जिलों का शिगूफा, कहा- विकास के लिए जरूरी है ये काम

चुनाव से पहले हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को फिर कुरेदा है. इस बार हरदा ने नए जिलों का मामला उठाया है. सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में हरीश रावत ने कहा कि कई स्थानों के लोग बहुत व्यग्र हैं कि उनके जिले कब बनेंगे. जाहिर है हरीश रावत चुनाव से पहले हर वो मुद्दा उठाना चाहते हैं जिससे सरकार दबाव महसूस करे.

3-दीपावली से पहले आज कर्मचारियों को मिल सकता है DA और बोनस का तोहफा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड सचिवालय में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक पर राज्य कर्मचारियों की नजर लगी हुई है. दरअसल आज की बैठक में दीपावली से पहले डीए और बोनस का तोहफा दिया जा सकता है.

4-हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने को अध्यादेश लागू करे सरकार- आनंद स्वरूप

हरिद्वार के शांभवी धाम में अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद उत्तराखंड का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने के लिए सरकार तत्काल अध्यादेश लागू करे.

5-देहरादून: नौकरानी के हत्यारे को आजीवन कारावास, दुष्कर्म के बाद घोंटा था गला

देहरादून का विकास शर्मा अपनी नौकरानी को डरा-धमका कर उससे दुष्कर्म करता था. फिर एक दिन उसने नौकरानी की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले को मौत का रूप देने के लिए विकास शर्मा ने चाल भी चली. लेकिन कानून के लंबे हाथों से वो बच नहीं सका.

6-गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए मुंबई का युवक बना फर्जी IPS अधिकारी, पहुंचा सलाखों के पीछे

अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए एक युवक को फर्जी आईपीएस अधिकारी बनना भारी पड़ गया. दो दिन से हरिद्वार घूमने आए फर्जी आईपीएस अधिकारी का ये मामला तब खुला, जब उसने कोतवाली पहुंचकर सुरक्षाकर्मी की मांग कर डाली.

7-बाघ से आतंकित हैं जोगीपुरा गांव के लोग, वन विभाग ने लगाए दो पिंजरे

रामनगर के जोगीपुरा गांव के लोग बाघ के आतंक से परेशान हैं. उन्होंने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई थी. अब वन विभाग की टीम ने जोगीपुरा इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए हैं.

8-हल्द्वानी: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्कूटी

हल्द्वानी में रिश्तेदारी में आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हल्द्वानी से सितारगंज जा रहे स्कूटी सवार दोनों युवक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जा टकरा गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

9-वर्मी कंपोस्ट खाद से खेती को संवारने में जुटा गुरुकुल कांगड़ी विवि, बढ़ेगी उर्वरा शक्ति

रासायनिक खादों के प्रयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति भी कम होती जा रही है. ऐसे में गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से जैविक खाद तैयार करने के लिए खास तरह की बायो कंपोस्ट यूनिट तैयार की गई है.

10-अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग से किया रेप, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ रेप करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है. मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है. तीनों युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details