उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

पूर्व सीएम हरीश रावत ने रणजीत सिंह रावत को लेकर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा. एक सप्ताह बीतने के बाद भी पीड़ितों को नहीं मिली राहत, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट. T-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार से प्रशंसकों में नाराजगी, गुस्से में फोड़ा टीवी. उत्तराखंड में आई आपदा पर सियासत, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 25, 2021, 11:01 AM IST

1-पूर्व सीएम हरीश रावत ने रणजीत सिंह रावत को लेकर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

रामनगर दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईटीवी भारत के सवाल पर रणजीत सिंह रावत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस राज्य के सभी लोग बहुत ही महापुरुष लोग हैं. मुझसे आप साधारण लोगों की बात करिए, असाधारण लोगों की बात न करिए.

2-एक सप्ताह बीतने के बाद भी पीड़ितों को नहीं मिली राहत, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

बीते दिनों आई भारी बारिश के कारण नैनीताल जनपद में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. आपदा से जिले में 35 लोगों की मौत हुई है और कई लोगों को नुकसान पहुंचा है. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला है. जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है.

3-T-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार से प्रशंसकों में नाराजगी, गुस्से में फोड़ा टीवी

टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त मिली है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थकों में काफी निराशा है. वहीं, पाकिस्तान की टीम से मिली हार के बाद श्रीनगर गढ़वाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां टीम इंडिया की हार से गुस्साएं समर्थकों ने अपना टीवी सड़क पर पटककर तोड़ दिया.

4-उत्तराखंड में आई आपदा पर सियासत, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जिसे देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत सरकारी मशीनरी स्थितियों को काबू करने का प्रयास कर रही है. तो वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने भी एक कमेटी गठित कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन कर रही है.

5-हंस फाउंडेशन ने पांच करोड़ रुपये किये दान, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

उत्तराखंड में बीते दिनों आई आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थापक आपदा पीड़ितों की मदद के आगे आ रही है. इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए सरकार को पांच करोड़ रुपये दान किये हैं.

6-उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP, खाने के 20 हजार पैकेट किए रवाना

उत्तराखंड में आई त्रासदी में दिल्ली बीजेपी लोगों तक राहत पहुंचाएगी. दिल्ली बीजेपी ने खाने के 20 हजार पैकेट आज उत्तराखंड के लिए रवाना किए. इस दौरान दुष्यंत गौतम, आदेश गुप्ता समेत कई नेता मौजूद रहे.

7-आपदा प्रभावित क्षेत्रों का अजय भट्ट ने किया दौरा, हर संभव मदद का दिया भरोसा

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

8-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: राजस्थान के छह विधायकों को कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी

कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के 6 कांग्रेस विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन सभी को उत्तराखंड के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों की जिम्मेदारी मिली है.

9-त्योहारी सीजन पर यात्रियों को झटका, काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

त्योहारी सीजन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है. नैनीताल के काठगोदाम से देहरादून चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. प्री-इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं.

10-उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. वहीं, हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details