उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

हल्द्वानी में खोदी गई सड़क बनीं हादसे सबब, ठेकेदार और विभाग नहीं ले रहे सुध. सिंचाई विभाग ने गंगनहर को किया बंद, दीपावली पर छोड़ा जाएगा पानी. जंगल के 'राजा' की ऐसी तस्वीर आपने पहले नहीं देखी होगी, देखें VIDEO. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten 11
top ten 11

By

Published : Oct 16, 2021, 11:01 AM IST

1-हल्द्वानी में खोदी गई सड़क बनीं हादसे सबब, ठेकेदार और विभाग नहीं ले रहे सुध

हल्द्वानी शहर में जगह-जगह अमृत योजना के नाम पर सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछा दी गई, लेकिन खोदी गई सड़कों की मरम्मत तक नहीं हो पाई है. जो आए दिन हादसे का सबब बनी हुई है.

2-सिंचाई विभाग ने गंगनहर को किया बंद, दीपावली पर छोड़ा जाएगा पानी

हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की गंगनहर को बीते रात से बंद कर दिया गया है. गंगनहर को करीब 20 दिन वार्षिक मरम्मत और साफ सफाई के लिए बंद किया गया है और अब गंगनहर को 4 नवंबर दीपावली की रात को खोला जाएगा.

3-जंगल के 'राजा' की ऐसी तस्वीर आपने पहले नहीं देखी होगी, देखें VIDEO

कई बार कॉर्बेट पार्क से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिनको देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. वहीं, बीते दिन कॉर्बेट पार्क से लगे लैंडस्केप से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टाइगर हिरणों को अभयदान देते हुए नजर आ रहा है.

4-रुड़की: पुलों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, तैयारियां तेज

रुड़की में पुलिस पुलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पर बने पुलों का निरीक्षण भी किया.

5-पीएम मोदी 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करेंगे, विशेष अनुष्ठान में भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे. पीएम बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. शंकराचार्य जी की गद्दी स्थल का भी अनावरण करेंगे. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में एक विशेष अनुष्ठान में भी भाग लेंगे.

6-150 साल पुराने पीपल के पेड़ को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

देहरादून के सिंधवाल गांव के लोगों ने 150 साल पुराने एक पीपड़ पेड़ को विधिविधान से अंतिम विदाई दी. साथ ही उसकी जगह पर एक नया पौधा रोपा गया.

7-मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी से की मुलाकात, मिला आश्वासन

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. वहीं, सीएम धामी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगाने का आश्वासन दिया.

8-उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

राजधानी देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. हल्द्वानी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है.

9-PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस का निशाना, बोले- जनता को नहीं है इंतजार

कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि पीएम मोदी का उत्तराखंड आना एक कहावत को चरितार्थ करता है.

10-फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता कुणाल खेमू

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' की शूटिंग के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे हैं. पहले दिन देहरादून रोड स्थित एक होटल की छत पर फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details