उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Oct 11, 2021, 11:00 AM IST

CM धामी की जनसभा के बाद MLA संजय गुप्ता की बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में भर्ती. परिवहन विभाग ने खनन कार्य में लगे वाहनों को किया रिलीज, स्पीड गवर्नर की अनिवार्यता. रुद्रप्रयाग: माता मनणामाई के दर्शन से होती है सभी मनोकामनाओं की पूर्ति. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-CM धामी की जनसभा के बाद MLA संजय गुप्ता की बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में भर्ती

लक्सर में बीते रोज सीएम धामी के कार्यक्रम के बाद विधायक संजय गुप्ता की अचानक तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.

2-परिवहन विभाग ने खनन कार्य में लगे वाहनों को किया रिलीज, स्पीड गवर्नर की अनिवार्यता

मानसून सत्र के बाद अब खनन कार्य में लगे वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा रिलीज की कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द नदियों में खनन का कार्य शुरू हो जाएगा.

3-रुद्रप्रयाग: माता मनणामाई के दर्शन से होती है सभी मनोकामनाओं की पूर्ति

मद्महेश्वर घाटी के चौखंबा की तलहटी में बसा मनणामाई तीर्थ आदिशक्ति भगवती दुर्गा की तपस्थली माना जाता है. भगवती मनणामाई मद्महेश्वर घाटी व कालीमठ घाटी के ग्रामीणों के साथ ही भेड़ पालकों की अराध्य देवी माना जाती हैं.

4-मां भद्रकाली की प्रतिमा को मंदिर में किया स्थापित, श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

मसूरी के देवीकोल में मां भद्रकाली मंदिर में भद्रकाली मां की नई प्रतिमा को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर स्थापित किया गया. इस मौके पर 40 गांवों से श्रद्धालुओं ने मां भद्रकाली के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की.

5-CM धामी की पीठ थपथपाने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- खनन को संरक्षण दे रही मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के देहरादून पहुंचने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की पीठ थपथपा कर मित्र कहना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस के नेता केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रही है.

6-नवरात्रि में बढ़ जाता है माता शीतला देवी का महत्व, जानिए मां की महिमा

काठगोदाम के ऊंची पहाड़ियों पर स्थित मां शीतला देवी का पौराणिक मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. वैसे तो यहां श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा रहती है, लेकिन नवरात्रि में इस मंदिर का और महत्व बढ़ जाता है. आइये जानते हैं यहां का महत्व.

7-IAS दीपक रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए उत्तर क्षेत्रीय विद्युत समिति के अध्यक्ष

आईएएस दीपक रावत को साल 2021-22 के लिए उत्तर क्षेत्रीय विद्युत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

8-नौकरियों पर नौकरशाहों की NEGLIGENCE, आदेशों का भी अधिकारियों पर नहीं पड़ता फर्क

सीएम धामी ने खाली होने वाले पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये, लेकिन नौकरशाही मुख्यमंत्री के इरादों की धार को कुंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. हालत यह हैं कि पदोन्नति के हजारों पदों को दूसरा चयन वर्ष शुरू हो जाने के बाद भी नहीं भरा जा रहा है.

9-आदि कैलाश पर साइकिल से चढ़ाई करने वाले युवाओं से मिले CM धामी, बढ़ाया हौसला

रूह फाउंडेशन के युवाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है.

10-बागेश्वर के हसन और नितिन ने ट्रैल दर्रा किया फतह, अभी तक सिर्फ 20 ग्रुप को मिली है सफलता

बागेश्वर के अरैब हसन और दिल्ली के नितिन भारद्वाज ने ग्रुप के साथ 5,312 मीटर ट्रैल दर्रे को सफलता पूर्वक फतह कर लिया है. नंदा देवी व नंदा कोट के बीच में पिंडारी ग्लेशियर के शीर्ष में पसरे ट्रैल दर्रे को इस दल ने 4 अक्टूबर को पार किया. ट्रैल दर्रे को पार करने वाला यह 20वां दल बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details