उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - 11 बजे का टॉप टेन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज लक्सर दौरा, तैयारियां पूरी. अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत. देहरादून: 10 उप निरीक्षकों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई नियुक्ति. लाहुर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नदारद, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 10, 2021, 11:01 AM IST

1-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज लक्सर दौरा, तैयारियां पूरी

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सुल्तानपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे. सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

2-अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

बीती देर रात भतरौंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर हाउली के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई है.

3-देहरादून: 10 उप निरीक्षकों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई नियुक्ति

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने 10 उप निरीक्षकों का तबादला किया है. एसएसपी ने सभी संबंधित उप निरीक्षकों को तत्काल नियुक्ति स्थान पर रवाना होने के निर्देश दिए हैं.

4-लाहुर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नदारद, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

बागेश्वर के लाहुर गांव के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब पांच वर्ष से डॉक्टर नदारद हैं. जिस कारण लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है.

5-काशीपुर में बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, हादसे में दो की मौत

काशीपुर परमानंदपुर के पास फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में एक मजदूर व टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार मजदूर घायल हो गए.

6-BJP नेताओं के दौरे पर कांग्रेस हमलावर, कहा- काम किया होता तो मैदान में उतारने की जरूरत नहीं पड़ती

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेता लगातार उत्तराखंड दौरा कर रहे हैं. भाजपा नेताओं के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने काम किया होता तो केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे की जरूरत नहीं पड़ती.

7-हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए आज होंगे बंद, इतने श्रद्धालु टेक चुके मत्था

सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज दोपहर 1ः30 बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद होंगे. दोपहर 12:30 बजे इस साल की अंतिम अरदास होगी.

8-उत्तराखंड विस चुनाव में सरकार को मजबूत करने के लिए भागवत का महामंत्र, हल्द्वानी में महामंथन

हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने प्रांत कार्यकारिणी की बैठक ली. इस बैठक में भागवत ने 7 बिंदुओं पर चर्चा की. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोहन भागवत बीजेपी को राजनीतिक संकट से उबारने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं.

9-उत्तराखंड के इन शहरों में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में कमी देखी जा रही है, जबकि डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हल्द्वानी में डीजल में बढ़ोत्तरी हुई है और पेट्रोल के दाम में कमी आई है.

10-शारदीय नवरात्रि 2021: स्कंदमाता की ऐसे करें उपासना, मिलेगी सफलता

आज शारदीय नवरात्र (Navratri 2021) का पांचवां दिन है. आज मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि देवी स्कंदमाता को सफेद रंग बेहद पसंद है, जो शांति और सुख का प्रतीक है. इन्हें गौरी भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details