उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

बीजेपी MLA देशराज कर्णवाल के डांस का वीडियो वायरल, जमकर लगाये ठुमके. गढ़वाल विवि से अहम जानकारियां और सबूत जुटाकर वापस लौटी CBI टीम. विकासनगर में सेब से लदा पिकअप वाहन गिरा, चार घायल. नौकरी से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने पेयजल मंत्री का किया घेराव. SMART CITY: निर्माण कार्यों की धीमी गति से परेशान लोग, बदहाल खड़कें बनी 'खतरा'. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 18, 2021, 11:01 AM IST

1-बीजेपी MLA देशराज कर्णवाल के डांस का वीडियो वायरल, जमकर लगाये ठुमके

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है.

2-गढ़वाल विवि से अहम जानकारियां और सबूत जुटाकर वापस लौटी CBI टीम

सीबीआई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने से पहले इस प्रकरण से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेज जुटाने के लिए श्रीनगर पहुंची थी. जिसके बाद टीम वापस दिल्ली के रवाना हो गई.

3-विकासनगर में सेब से लदा पिकअप वाहन गिरा, चार घायल

पर्वतीय अंचलों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चकराता कालसी मोटर मार्ग का है. जहां साहिया के समीप सेब से लदा पिकअप वाहन सड़क से नीचे खेत में जा गिरा. हादसे में चार लोग घायल हो गए.

4-नौकरी से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने पेयजल मंत्री का किया घेराव

नौकरी से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का घेराव कर सेवा विस्तार करने और 4 माह से लंबित वेतन दिए जाने की मांग की.

5-SMART CITY: निर्माण कार्यों की धीमी गति से परेशान लोग, बदहाल खड़कें बनी 'खतरा'

देहरादून में स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. जिससे शहरवासी परेशान हैं. वहीं, शहर की मुख्य सड़कों की हालत भी खस्ताहाल बनी हुई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है.

6-चारधाम यात्रा का संचालन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, नोडल अधिकारी नियुक्त

चारधाम यात्रा को कोविड-गाइडलाइन के अनुरूप संचालित करने के लिए अलग-अलग धामों में चेकिंग व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

7-इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के हुए ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

प्रदेश में पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किए जाने का सिलसिला जारी है.इसी कड़ी में शुक्रवार जनपद देहरादून एसएसपी द्वारा जिले के 17 दारोगा और 7 इंस्पेक्टरों को जनपद से कार्यमुक्त किया गया.

8-आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, एसओपी जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती

राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर एसओपी जारी कर दी है. एसओपी के अनुसार यात्रा के लिए रोजाना चारधामों में दर्शन की लिमिट रखी गई है. इसके अलावा राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है.

9-कुमाऊं में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व खतड़वा

लोगों में मान्यता है कि खतड़वे के साथ ही पशुओं के अनिष्ट भी समाप्त हो जाते हैं. इस दौरान ककड़ी और अन्य स्थानीय फलों को खाने और बांटने की भी परंपरा अतीत से चली आ रही है.

10-प्रदेश में पूरा नहीं हो पाया महा टीकाकरण अभियान का लक्ष्य, ये रहा जिलेवार आंकड़ा

प्रदेश में आज 1000 टीकाकरणों पर दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा नहीं हो पया. कोविन पोर्टल के मुताबिक, प्रदेश में रात 10 बजे तक 1,86,115 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जबकि, देश में यह आंकड़ा दो करोड़ 25 लाख के पार पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details