उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

उत्तराखंड पुलिस को साइबर अपराध रोकने में मिलेगी मदद, Google ने तैयार किया LERS पोर्टल. दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल, भतीजी को बनाया था हवस का शिकार. उत्तरकाशी: जिला पुस्तकालय का हुआ कायाकल्प, पाठकों को मिलेगी ये सहूलियत. श्रीनगर का पर्यटन भवन खस्ताहाल, विकास के दावों की खुली पोल. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 11, 2021, 11:01 AM IST

1-उत्तराखंड पुलिस को साइबर अपराध रोकने में मिलेगी मदद, Google ने तैयार किया LERS पोर्टल

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गूगल ने LERS पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से अब तत्काल ही साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर पुलिस को जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी.

2-दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल, भतीजी को बनाया था हवस का शिकार

मामला पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील अंतर्गत एक गांव का है. जहां एक रिश्ते में ताऊ लगने वाले शख्स ने अपनी मंदबुद्धि नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म किया था. वहीं, आरोपी ने नाबालिग को किसी को भी घटना की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

3-उत्तरकाशी: जिला पुस्तकालय का हुआ कायाकल्प, पाठकों को मिलेगी ये सहूलियत

डीएम मयूर दीक्षित के प्रयासों से जिला पुस्तकालय का कायाकल्प किया गया है. पाठकों के लिए पुस्तकालय में करीब 45 हजार पुस्तकों का संकलन किया गया है.

4-श्रीनगर का पर्यटन भवन खस्ताहाल, विकास के दावों की खुली पोल

डांडा नागराजा क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद जिस पर्यटक रैन बसेरा का निर्माण पर्यटकों की सुविधा के लिए किया गया था, वह अब जर्जर हालत में हैं.

5-बिजली ऑफिस के बाहर ग्रामीणों संग धरने पर बैठे बंशीधर भगत, जानिए क्या है माजरा

हल्द्वानी के पॉश इलाके से हाईटेंशन लाइन हटाकर गांव की सड़क पर डालने से नाराज स्थानीय लोगों ने देर रात विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी पहुंचे.

6-टिहरी: एक बार फिर डोबरा चांठी पुल फसाड लाइट से हुआ जगमग

डोबरा-चांठी पुल को साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से फसाड लाइट से सजाया गया है. पुल पर फसाड लाइट लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित करती है. जिसे कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तर्ज पर लगाया गया है.

7-टिहरी के नवलकिशोर का स्पेस रिसर्च साइंटिस्ट से लिए हुआ चयन

टिहरी जिले के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज घुमेटीधार से पढ़ाई कर चुका नवलकिशोर भद्री का भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) में अंतरिक्ष वैज्ञानिक शोध के लिए चयन हुआ है. छात्र की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल बना हुआ है.

8-पिथौरागढ़: 60 करोड़ खर्च करने के बाद भी बेस अस्पताल का कार्य अधूरा

पिथौरागढ़ का बेस अस्पताल 60 करोड़ रुपया खर्च करने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है. लोगों को बेस अस्पताल का लाभ नहीं मिल पाया है. जिससे लोगों को आज भी इलाज के लिए दूर-दराज जाना पड़ता है. जिससे लोग काफी परेशान हैं.

9-श्रीनगर: पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने विधायक की निकाली शव यात्रा

देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के पेडुला ग्राम सभा में 70 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे है. जिसको लेकर ग्रामीण पिछले 10 दिनों से आंदोलन कर रहे है. गुस्साए ग्रामीणों ने देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की शव यात्रा निकाल कर अपना विरोध जाहिर किया है.

10-पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 9 लाख

पन्तनगर विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों के खातों में सेंधमारी कर साइबर ठगों ने 9 लाख रुपये की ठगी की है. वहीं, थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details