उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

CM धामी का निराला है अंदाज, धरने पर बैठे विपक्षी विधायकों से मिले और मना लिया. देहरादून में पांच घंटे तक आसमान से बरसी आफत, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू. पौड़ी में आग लगने से होटल और स्टेशनरी की दुकान खाक. खुशखबरी: संयुक्त अस्पताल को मिले 4 नए डॉक्टर, अब सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 25, 2021, 11:07 AM IST

1-CM धामी का निराला है अंदाज, धरने पर बैठे विपक्षी विधायकों से मिले और मना लिया

सीएम धामी का अंदाज ही जुदा है. उनके कामकाज और व्यवहार से विपक्षी विधायक भी उनके मुरीद बन जा रहे हैं. बीते दिन उत्तराखंड विधानसभा परिसर में कांग्रेस के दो विधायक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. सीएम धामी खुद उन विधायकों के पास गए. उन्हें मनाया और इसके बाद सीएम ने उन्हें अपने कक्ष में आमंत्रित किया.

2-देहरादून में पांच घंटे तक आसमान से बरसी आफत, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू

राजधानी देहरादून में मंगलवार की रात पूरे पांच घंटे आसमान से आफत बरसी है. संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया था. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई. करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए. आईटी पार्क इलाके पानी में डूब गया. SDRF ने कई लोगों का रेस्क्यू किया.

3-पौड़ी में आग लगने से होटल और स्टेशनरी की दुकान खाक

पौड़ी में आज सुबह-सुबह आग लग गई. दो दुकानों में लगी आग से सब सामान जलकर खाक हो गया. एक होटल और एक स्टेशनरी शॉप में आग लगने की खबर सुनकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन जब तक टीम आग बुझाती दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.

4-खुशखबरी: संयुक्त अस्पताल को मिले 4 नए डॉक्टर, अब सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था

संयुक्त अस्पताल श्रीनगर को चार नए विभागों में डॉक्टर मिल गए हैं. इससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा.

5-देहरादून: कोरोना के कारण पासपोर्ट कार्यालय में 75 फीसदी आवेदन कम

कोरोना का असर देहरादून के पासपोर्ट कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है. यहां क्षमता के अनुसार प्रतिदिन 75 प्रतिशत ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.

6-उत्तरकाशी के DDO पर मनरेगा जेई से छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

पुरोला विकासखंड में मनरेगा की महिला जेई ने जिला विकास अधिकारी पर अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला जेई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

7-परेशानी दूर करने का झांसा देकर उड़ाते थे सोने के हार, कलियर से दो ठग गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने पीरान कलियर से दो अनोखे ठगों को गिरफ्तार किया है. अकमल और रियाज नाम के ये ठग लोगों के जीवन की परेशानी दूर करने का झांसा देकर उनकी परेशानी और बढ़ा देते थे. ये लोगों से विपरीत दिशा में चलने को कहते थे. इसके बाद उनके सोने के आभूषण उड़ा लेते थे. देहरादून के एक शख्स को इन्होंने इसी तरह झांसा दिया और उसका सोने का हार लेकर उड़नछू हो गए.

8-आज हाईकोर्ट में इन महत्वपूर्ण मामलों पर होगी सुनवाई, कुलपति भंडारी केस पर भी नजर

नैनीताल हाईकोर्ट में आज कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी की नियुक्त को लेकर सुनवाई होनी है. साथ ही शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर, राजाजी नेशनल पार्क के बहुमूल्य पेड़ काटे जाने को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है.

9-संतला देवी में फटा बादल तो देहरादून में आया जल-प्रलय, कई कॉलोनियां बनीं तालाब

देहरादून जिले में देर रात संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया. लगातार तीन घंटे हुई बारिश से नदी-नाले उफना गए. बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रात में ही मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

10-उत्तराखंड में सुलझेगा आज पंजाब कांग्रेस का झगड़ा, हरीश रावत से मिलेंगे सिद्धू समर्थक

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बाद आज 25 अगस्त को नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता देहरादून में पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि हरीश रावत कुशलता से पंजाब कांग्रेस के घमासान को सुलझा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details