उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

तीन दिनों से बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बंद, DM ने किया निरीक्षण. श्रम विभाग ने 16,700 फर्जी पंजीकरण आवेदन किए रद्द. कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए शिविर में किया 'विचार मंथन'. ऋषिकेश AIIMS में छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से बताया स्तनपान का महत्व. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 7, 2021, 11:00 AM IST

1-तीन दिनों से बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बंद, DM ने किया निरीक्षण

पिछले तीन दिनों से जहां चमधार के पास बदरीनाथ हाईवे बंद हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

2-श्रम विभाग ने 16,700 फर्जी पंजीकरण आवेदन किए रद्द

नैनीताल जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में पंजीकरण कराने के लिए बड़ी तादाद में निर्माण श्रमिकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे. जिसके तहत विभाग के पास 28,800 आवेदन प्राप्त हुए.

3-कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए शिविर में किया 'विचार मंथन'

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने विचार मंथन शिविर के बहाने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है.

4-ऋषिकेश AIIMS में छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से बताया स्तनपान का महत्व

एम्स ऋषिकेश में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत संस्थान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में एमबीबीएस व नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ ही मास्टर्स ऑफ पब्लिक हेल्थ एमपीएच के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

5-गोविंद वन्यजीव विहार में हुई 9.5 लाख के उपकरणों की खरीददारी, स्टॉक में नहीं

गोविंद पशु विहार वन्यजीव विहार में मार्च 2021 में वन्यजीव से संबंधित उपकरणों की खरीद की गई थी, उन उपकरणों की प्रविष्टि कैश बुक में तो दर्ज की गई है, लेकिन वह पार्क प्रशासन के स्टॉक में नहीं है.

6-रिश्‍ते हुए शर्मसार: 6 वर्षीय मासूम से मामा ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

जसपुर में एक सगे मामा ने अपने 6 वर्षीय भांजी को अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि घटना के समय नाबालिग घर पर अकेली थी और मामा ने रुपये का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

7-PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर

भटवाड़ी विकासखंड के सैंज गांव की सड़क विभागीय आपदा के कारण बंद पड़ी हुई है. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरएस खत्री ने कहा कि मार्ग बंद नहीं है और कुछ पुश्ते टूटे हैं.

8-राज्य सरकार पर गरजे प्रीतम सिंह, कहा-प्रदेश को बना दिया गया है मुख्यमंत्रियों की प्रयोगशाला

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जसपुर और काशीपुर में जमकर राज्य सरकार पर गरजे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को मुख्यमंत्रियों की प्रयोगशाला बनाकर दिया है. जहां तीन अलग-अलग मुख्यमंत्री बनाकर जनता पर बोझ बढ़ाया जा रहा है.

9-CM के जनसंपर्क अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, इस तरह से करेंगे काम

सीएम पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. साथ ही जनसंपर्क अधिकारियों के कार्यक्रमों को तय करेंगे.

10-उत्तराखंड शासन की बड़ी कार्रवाई, लोक निर्माण सचिव ने इंजीनियर को किया सस्पेंड

लोक निर्माण विभाग सचिव आरके सुधांशु ने एक इंजीनियर को अनुशासनहीनता के चलते संस्पेड किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details