उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Aug 2, 2021, 11:01 AM IST

स्वास्थ्य सेवाओं में OBC वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण, कैबिनेट मंत्री ने PM मोदी का जताया आभार. श्रीनगर: अस्पतालों में कहीं डॉक्टरों का टोटा तो कहीं बेड नहीं, प्रसूताओं को हो रही परेशानी. शादी का झासा देकर कथित पत्रकार पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-स्वास्थ्य सेवाओं में OBC वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण, कैबिनेट मंत्री ने PM मोदी का जताया आभार

ओबीसी वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा ओबीसी मोर्चा पदाधिकारियों ने मोदी सरकार का आभार जताया है.

2-श्रीनगर: अस्पतालों में कहीं डॉक्टरों का टोटा तो कहीं बेड नहीं, प्रसूताओं को हो रही परेशानी

श्रीनगर में गर्भवती महिलाओं को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. कई जिलों से डिलीवरी करवाने श्रीनगर पहुंच रही महिलाओं को देहरादून या ऋषिकेश रेफर किया जा रहा है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

3-शादी का झासा देकर कथित पत्रकार पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह रायपुर छत्तीसगढ़ की मूल निवासी है. साल 2018 में वह रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित एक न्यूज कम्पनी में कार्य करती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात सौरव गाबा निवासी शांन्ति विहार कॉलोनी रुद्रपुर से हुई, जो खुद को पत्रकार बताता है.

4-NH-534 पर कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग की हालत खराब, बारिश में दरकने लगा पुश्ता

राजमार्ग पर होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करोड़ों की लागत से बनने वाले पुश्ते एक बरसात नहीं झेल पा रहे हैं.

5-जागेश्वर धाम में हुई घटना को लेकर हरदा आहत, BJP सांसद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जागेश्वर धाम में पुजारी और ट्रस्ट के प्रबंधक से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा अभद्रता करने के मामले का विरोध किया है. उन्होंने इस घटना के विरोध में आज शिव पूजन करके एक घंटे का मौन उपवास रखने का निर्णय लिया है.

6-उत्तरकाशी: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 2.85 लाख की स्मैक बरामद

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही एसपी मणिकांन्त मिश्रा ने पुलिस टीम के लिए 2500 के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

7-यूकेडी नेता मोहन काला के खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने यूकेडी नेता मोहन काला के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.

8-चमोली: ट्राउट फिश के लिए नहीं मिल रहा बाजार, काश्तकारों में निराशा

पहाड़ों में किसानों की अधिक आय अर्जित हो, इसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा ट्राउट फिश के पालन पर जोर दिया जा रहा है.

9-उत्तरकाशी: भू-वैज्ञानिकों ने आपदा प्रभावित गांवों का किया सर्वे

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट के भूवैज्ञानिकों ने उत्तरकाशी में आई आपदा से प्रभावित गांव का स्थलीय निरीक्षण किया.

10-CM पुष्कर धामी की भू-कानून कमेटी पर त्रिवेंद्र को एतराज

उत्तराखंड में भू-कानून (land law) के मुद्दे को युवा जोरशोर से उठा रहे. मामले को संज्ञान में लेते हुए खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भू-कानून को लेकर अधिकारियों को एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. जिसके खिलाफ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह आवाज उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details