उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित सर्राफा व्यापारी के साथ हुई डकैती को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है. उन्होंने इस मामले के जल्द खुलासे की मांग की है. समान कार्य-समान वेतन मामले में HC सख्त, राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक को अवमानना नोटिस. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 10, 2021, 11:01 AM IST

1-सर्राफ व्यापारी लूट मामला: DGP बोले- धैर्य रखें जल्द करेंगे खुलासा, केस वर्कआउट में जुटी 10 टीमें

हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित सर्राफा व्यापारी के साथ हुई डकैती को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है. उन्होंने इस मामले के जल्द खुलासे की मांग की है.

2-समान कार्य-समान वेतन मामले में HC सख्त, राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक को अवमानना नोटिस

हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करना राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक डीके सिंह को महंगा पड़ गया है. निदेशक के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना मामले पर अवमानना नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

3-मसूरी में बिछाई जा रही पेयजल लाइन, विभागीय लापरवाही के कारण हो रही दुर्घटनाएं

मसूरी एवलान रिजॉर्ट के समीप पेयजल विभाग पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी जा रही है. एक माह बीत जाने के बाद भी सड़क से मलबा नहीं हटाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

4-गढ़वाल विवि की प्रवेश समिति की बैठक जल्द, शैक्षणिक कैलेंडर होगा घोषित

गढ़वाल विवि में शैक्षणिक सत्र पीछे चल रहा है. शैक्षणिक सत्र पीछे चलने का कारण कोरोना महामारी है.

5-कांवड़ यात्रा को लेकर परिवहन महासंघ को ऐतराज, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रदेश सरकार कावड़ यात्रा को खोलने की तैयारी में जुटी है. ऐसे में अब परिवहन महासंघ खफा दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार यह निर्णय लेती है तो यह पक्षपाती निर्णय होगा.

6-Kempty Falls में पर्यटकों की भीड़ को लेकर सख्त प्रशासन, बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के No Entry

कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Covid Third Wave) की आशंका को देखते ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गया है. साथ ही देहरादून और मसूरी आने वाले सैलानियों को अब आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

7-खुशखबरी: मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों की विभागीय पदोन्नति को लेकर शासनादेश जारी

मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों की विभागीय पदोन्नति के लिए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को विभिन्न शर्तों के तहत पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से मिनिस्ट्रियल संवर्ग विभागीय पदोन्नति देने के निर्देश जारी किए गए हैं.

8-आय से अधिक संपत्ति मामला: हल्द्वानी पहुंची ED की टीम, व्यापारी के घर चस्पा किया नोटिस

आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में ईडी की टीम नैनीताल जिले के हल्द्वानी पहुंची. यहां टीम ने व्यापारी पंकज शर्मा के घर पर नोटिस चस्पा किया.

9-राजेंद्र सिंह बिष्ट ने 37 की उम्र में 83 बार किया रक्तदान, AIIMS ने किया सम्मानित

तीर्थनगरी के युवा राजेंद्र सिंह बिष्ट रक्तदाताओं में शुमार हैं, जो 37 की उम्र में अब तक 83 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुके हैं.

10-4000 पंचायतों को मिलेंगे एक लाख रुपए, जल्द पदोन्नति से लेकर रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने घोषणा करते हुए कहा कि वन पंचायतों में वनाग्नि को रोकने के लिए राज्य की सक्रिय 4 हजार वन पंचायतों/इको समितियों के खाते में न्यूनतम 1 लाख की धनराशि डाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details