उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - सुबह 11 बजे का टॉप टेन

केदारघाटी में 'बेजुबानों' की सेवा करने में लगे हैं ललित महाराज. श्रीनगर बेस अस्पताल में कल से शुरू होगी ओपीडी, मरीजों को मिलेगी राहत. नैनीताल में सैलानियों की बढ़ी आमद, बाजार में बढ़ी चहल-पहल. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 4, 2021, 11:02 AM IST

1-केदारघाटी में 'बेजुबानों' की सेवा करने में लगे हैं ललित महाराज

केदारनाथ धाम में वर्षों से निवास कर रहे ललित महाराज लोगों द्वारा छोड़े बेसहारा गाय और बैलों को अपने आश्रम में आसरा देकर उनकी सेवा करते हैं.

2-श्रीनगर बेस अस्पताल में कल से शुरू होगी ओपीडी, मरीजों को मिलेगी राहत

श्रीनगर बेस अस्पताल में कल से ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी. कोरोना के मामले कम होने के चलते ऐसा फैसला लिया गया है.

3-नैनीताल में सैलानियों की बढ़ी आमद, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

कोरोना के मामले कम होते ही प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को भी पंख लगना शुरू हो गया है. वहीं, नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है.

4-वैक्सीनेशन ड्यूटी पर लगे टैक्सी चालकों को तीन माह से नहीं मिला भुगतान, लगाई गुहार

नैनीताल जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन कामों में लगे 230 निजी टैक्सी चालकों को तीन माह से भुगतान नहीं हुआ है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिनों-दिन खराब हो रही है.

5-जसपुर विधानसभा के गांवों को सड़क का इंतजार, सालों से बाट जोह रहे लोग

जसपुर विधानसभा में कई गांव ऐसे भी हैं जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हैं. गांव को सड़क से जोड़ने वाली सड़कों की हालत बहुत दयनीय है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

6-अब जंगलों में लगेंगे कैमरा ट्रैप, अधिकारी घर बैठे मोबाइल पर करेंगे निगरानी

खटीमा वन प्रभाग के सुरई रेंज के संवेदनशील जंगलों में गुप्त कैमरे से निगरानी करने जा रहा है. जंगलों में दिखाई नहीं देने वाला इस कैमरे की निगरानी वन विभाग के अधिकारी घर बैठे अपने मोबाइल पर कर सकते हैं.

7-पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को चुना गया. देहरादून में हुई विधानमंडल दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया. वहीं, पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

8-हाई कोर्ट ने NIOS से ब्रिज कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों के मामले में सरकार से मांगा जवाब

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से 6 माह का ब्रिज कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों को प्राथिमिकी शिक्षक भर्ती में शामिल करने पर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब है.

9-पुष्कर धामी ने एलयू में उठाया था एबीवीपी का झंडा, पुराने दोस्तों से जानिए कैसे थे वो दिन

उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लखनऊ और लखनऊ विश्वविद्यालय से बहुत पुराना नाता है. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही राजनीति का ककहरा सीखा. वे लखनऊ विश्वविद्यालय के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष भी रहे. पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति में सक्रियता से भूमिका निभाते रहे.

10-मुख्यमंत्रियों की बदली को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज

राज्य में मुख्यमंत्रियों की बदली को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण ने भाजपा पर तंज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details