1- हरिद्वार कुभ नहीं बना कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर', मेला प्रशासन ने आंकड़ों की दी गवाही
कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही समाज के एक हिस्से और खासकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने कुंभ को एक विलेन की तरह पेश किया गया. हरिद्वार कुंभ को कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' कहा जा रहा था, लेकिन मेला प्रशासन ने इन दावों को खारिज किया है, जिसका लेकर उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए है.
2- टीवी रिचार्ज के नाम पर ठगी, बैंक अकाउंट से साफ हुए 1.75 लाख रुपए
लक्सर में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने डिश टीवी रिचार्ज कराने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है.
3- जुबिन नौटियाल के साथ गांव में पहुंचे मददगार, डॉक्टर ने ग्रामीणों की भ्रांतियां को किया दूर
देहरादून के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विपुल कंडवाल ने चकराता के नागथात में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में फैली भ्रांतिया को भी दूर किया.
4- बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम
एलोपैथी पर सवाल उठाने को लेकर बाबा रामदेव विवादों में घिर चुके हैं. उन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं इसी बीच ईटीवी भारत की टीम हरियाणा में बाबा रामदेव के गांव पहुंची. वहां लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि बाबा को उनके गांव के लोग भी पसंद नहीं करते हैं.
5- IMA के अध्यक्ष बोले- लड़ाई आयुर्वेद से नहीं, बल्कि संत का वेश धारण किए अहंकारी व्यापारी से है
योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद से ही वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों के निशाने पर आ गए थे. इसी को लेकर रविवार को उत्तराखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ.अरविंद शर्मा का एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को संत के वेश में एक अहंकारी व्यापारी बताया है.