उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

हरिद्वार कुभ नहीं बना कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर', मेला प्रशासन ने आंकड़ों की दी गवाही. टीवी रिचार्ज के नाम पर ठगी, बैंक अकाउंट से साफ हुए 1.75 लाख रुपए. जुबिन नौटियाल के साथ गांव में पहुंचे मददगार, डॉक्टर ने ग्रामीणों की भ्रांतियां को किया दूर. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : May 31, 2021, 11:00 AM IST

1- हरिद्वार कुभ नहीं बना कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर', मेला प्रशासन ने आंकड़ों की दी गवाही

कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही समाज के एक हिस्से और खासकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने कुंभ को एक विलेन की तरह पेश किया गया. हरिद्वार कुंभ को कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' कहा जा रहा था, लेकिन मेला प्रशासन ने इन दावों को खारिज किया है, जिसका लेकर उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए है.

2- टीवी रिचार्ज के नाम पर ठगी, बैंक अकाउंट से साफ हुए 1.75 लाख रुपए

लक्सर में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने डिश टीवी रिचार्ज कराने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है.

3- जुबिन नौटियाल के साथ गांव में पहुंचे मददगार, डॉक्टर ने ग्रामीणों की भ्रांतियां को किया दूर

देहरादून के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विपुल कंडवाल ने चकराता के नागथात में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में फैली भ्रांतिया को भी दूर किया.

4- बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम

एलोपैथी पर सवाल उठाने को लेकर बाबा रामदेव विवादों में घिर चुके हैं. उन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं इसी बीच ईटीवी भारत की टीम हरियाणा में बाबा रामदेव के गांव पहुंची. वहां लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि बाबा को उनके गांव के लोग भी पसंद नहीं करते हैं.

5- IMA के अध्यक्ष बोले- लड़ाई आयुर्वेद से नहीं, बल्कि संत का वेश धारण किए अहंकारी व्यापारी से है

योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद से ही वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों के निशाने पर आ गए थे. इसी को लेकर रविवार को उत्तराखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ.अरविंद शर्मा का एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को संत के वेश में एक अहंकारी व्यापारी बताया है.

6- हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटी कोविड सुरक्षा किट

कोरोना काल में दिन रात लोगों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए हरिद्वार एसएसपी ने थाना और कोतवाली प्रभारियों को कोविड सुरक्षा किट दी.

7- हिमस्खलन से बंद गुंजी-कुटी-ज्योलीकांग मार्ग खुला, सेना और ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

बीआरओ ने ग्लेशियर से ढकी गुंजी से ज्योलीकांग तक 35 किलोमीटर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है. यह मार्ग आदि कैलाश समेत चीन सीमा को जोड़ता है.

8- AIIMS ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज भर्ती, 140 पहुंचा आंकड़ा

एम्स ऋषिकेश में रविवार को ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज भर्ती हुए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 140 हो गया है.

9- 'आजादी के बाद आपदा में कभी नहीं मिली चीनी, हम अलग से कोटा बनाकर दे रहे'

सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक लोगों को आपदा के समय चीनी नहीं मिली है.

10- बाबा रामदेव के योग ग्राम में होता है महंगा इलाज, मरीजों से लिए जाते हैं इतने रुपए

जो लोग योग ग्राम में इलाज कराने जाते हैं उन्हें रोजाना 4 से 6 हजार रुपये सिर्फ एक कमरे के लिए भरने होते हैं. इसके अतिरिक्त जिस तरह की बीमारी होगी, उसके अनुसार ही उनका इलाज कराया जाएगा. जिसका खर्च अलग से होता है. अमूमन यहां 1 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह तक का समय लगता है. जिससे इलाज काफी महंगा पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details