उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - top ten news of uk

एम्स ने किया तीन बच्चों के दिल का सफल बीडी ग्लेन ऑपरेशन. 82 दारोगाओं की पहाड़ में नई तैनाती. जब युद्ध का मैदान बन गई दरगाह. होटल ताज में सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग लौटाया. देहरादून में बच्चों की भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के DM ने दिए आदेश. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 11 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Mar 31, 2021, 11:04 AM IST

1.उपलब्धिः एम्स ने किया तीन बच्चों के दिल का सफल बीडी ग्लेन ऑपरेशन

ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने तीन बच्चों के दिल का सफल बीडी ग्लेन ऑपरेशन कर नौनिहालों को नया जीवन दिया है. एक डेढ़ साल की बच्ची और दो-दो साल के 2 बच्चों का सफल ऑपरेशन किया है.

2.82 दारोगाओं की पहाड़ में नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने लंबे वक्त से मैदान में डटे 82 दारोगाओं को पहाड़ में तैनाती दी है.

3.जब युद्ध का मैदान बन गई दरगाह, मामूली बात पर हुई जमकर मारपीट

जसपुर में बीते रोज शब-ए-बारात के मौके पर दरगाह पर इबादत करने आये जायरीनों और मजार के मुजबिरों में मामूली बात को लेकर नोकझोंक हो गई. देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

4.प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम का मिजाज, दिन में बढ़ेगी गर्मी

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. राजधानी देहरादून में भी मौसम साफ रहेगा. मंगलवार 30 मार्च को इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा.

5.उत्तराखंड में आज सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, जानिए कितने हैं दाम

देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है.

6.होटल ताज के प्रबंधन का हठ, सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटाया

टिहरी के मशहूर होटल ताज में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी होटल प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा. मंगलवार को होटल के अन्य कर्मचरियों का सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल प्रशासन ने होटल के अंदर नहीं आने दिया.

7.देहरादून में बच्चों की भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के DM ने दिए आदेश

देहरादून के जिलाधिकारी ने बच्चों की भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए श्रम विभाग के साथ जिला टास्कफोर्स और पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं. डीएम ने ऐसे बच्चों का रेस्क्यू कर समाज कल्याण विभाग के बालगृहों में भिजवाने के निर्देश दिए हैं.

8.दून मद्रासी कॉलोनी खूनी संघर्ष मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून के रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी में होली के दिन हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीजीपी के आदेश पर दून एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है.

9.डोईवाला में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

10.महाकुंभ में सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त, महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

महाकुंभ के समापन तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी. इसके लिए ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीत ममगाई ने निगम के अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की और उनको उचित दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details