उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - top ten news of uttarakhand

होली का मजा किरकिरा न कर दे केमिकल युक्त रंग, ऐसे करें बचाव. शराब पीकर सड़कों पर मत करना हुड़दंग, नहीं तो रंगों की जगह बरसेगी पुलिस की लाठी. जानें क्या हैं दून में फल, सब्जी और राशन की कीमतें. उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में लगाया गया लॉकडाउन. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 11 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Mar 29, 2021, 10:59 AM IST

1.होली का मजा किरकिरा न कर दे केमिकल युक्त रंग, ऐसे करें बचाव

देशभर में होली का त्योहार बडे़ ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन खास बात ये है कि इस होली में केमिकल युक्त रंग आपके जश्न में भंग डाल सकते हैं. होली में केमिकल युक्त रंगों को दरकिनार करते हुए हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें.

2.शराब पीकर सड़कों पर मत करना हुड़दंग, नहीं तो रंगों की जगह बरसेगी पुलिस की लाठी

देहरादून पुलिस ने कोरोना की वजह से होली को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की थी. इनका पालन करना अनिवार्य है. यदि कोई इस गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

3.सीएम तीरथ ने दी होली की शुभकामनाएं, कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील

देश के साथ ही प्रदेश के लोग भी हर्सोल्लास के साथ होली मना रहे हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी हैं.

4.रंगों का त्योहार होली आज, आपकी राशि अनुसार ये रंग रहेंगे खास

आज रंगों का त्योहार होली है. कोरोना के कारण सतर्कता जरूरी है. ईटीवी भारत आपको बता रहा है कि आपकी राशि के अनुसार आपको किस रंग से होली खेलनी चाहिए.

5.संतों के साथ आईजी संजय गुंज्याल ने हरिद्वार में खेली फूलों की होली

हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े द्वारा फूलों की होली का आयोजन किया गया. साधु-संंतों और कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने फूलों की होली खेलकर भजन-गीतों पर जमकर नृत्य भी किया.

6.देवभूमि में हर्षोल्लास से होलिका दहन, लोगों पर छाई होली की खुमारी

देवभूमि इन दिनों होली के रंग में सराबोर नजर आ रहा है. प्रदेश भर में होली मिलन समारोह में लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर फूलों की होली खेली जा रही है. आज कई जगहों पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

7.बाबा रामदेव ने पतंजलि में खेली फूलों की होली, देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

योग गुरु स्वामी रामदेव ने पतंजलि में छात्रों के साथ फूलों के साथ होली खेली. इस दौरान बाबा रामदेव ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए विशेष संदेश दिया है.

8.जानें क्या हैं दून में फल, सब्जी और राशन की कीमतें

देहरादून में फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं.

9.उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में लगाया गया लॉकडाउन

जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून नगर निगम के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यानी यहां पर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

10.व्यापारी भागीरथ हत्याकांड: 48 घंटे बाद भी हल्द्वानी पुलिस खाली हाथ

व्यापारी भागीरथ सुयाल हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं. हालांकि हत्या के 48 घंटे बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details