उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11 am

4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, हस्तशिल्प को पहचान दे रहे बाली राम, बनाए उत्पादों की बढ़ी मांग. रामनगर में सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल. पढ़ें 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 13, 2021, 10:59 AM IST

1.4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'

तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने आज शपथ ली. पूर्व की त्रिवेंद्र कैबिनेट के सभी मंत्रियों को नई कैबिनेट में भी जगह दी गई है. वहीं, 4 नए चेहरों को शामिल किया गया है.

2.कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने संस्कृत में ली शपथ, तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ स्वागत

त्रिवेंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री की भूमिका में रहे अरविंद पांडे ने आज दूसरी बार शपथ लेते हुए यह साबित करने की कोशिश की है कि वह प्रदेश की शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर हैं, इसलिए उन्होंने संस्कृत जैसी कठिन भाषा को चुना.

3.हस्तशिल्प को पहचान दे रहे बाली राम, बनाए उत्पादों की बढ़ी मांग

बागेश्वर में उत्तराखंड का हस्तशिल्प सदियों से आकर्षण का केंद्र रहा है. हस्तशिल्पी कारीगरों द्वारा बने काष्ठ शिल्प, ताम्र शिल्प और ऊन से बने वस्त्रों की खूब मांग रहती है. लेकिन विडंबना देखिए बदलते वक्त की मार से यहां का हस्तशिल्प भी अछूता नहीं रहा है.

4.तिब्बती समुदाय ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, दमनकारी नीतियों से कराया रूबरू

तिब्ब्त को चीन से आजादी को लेकर नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान समुदाय के लोगों ने कहा कि तिब्बत हमारा देश है, चीन सरकार तिब्बत छोड़ो, हमें आजादी चाहिए, भारत की सुरक्षा, पंचेम लामा को रिहा करो, भारत सरकार साथ दो जैसे नारे लगाए. नैनीताल में आजादी के लिए शांतिपूर्ण जुलूस निकाला और इस मौके पर तिब्बती बाजार बंद रखा गया.

5.लोग स्वयं के संसाधनों से गौरीकुंड का कर रहे निर्माण, सरकार नहीं ले रही सुध

आपदा में तबाह हुए गौरीकुंड स्थित गर्म कुंड की आठ साल बीतने के बाद भी शासन-प्रशासन ने सुध नहीं ली है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों के धैर्य का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये गर्म कुंड का निर्माण करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों की मानें तो सरकार और प्रशासन सिर्फ तमाशा देख रही है. यहां यात्रा सीजन में लाखों यात्री पहुंचते हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों की परेशानियों को समझते हुए ग्रामीणों ने स्वयं कुंड का दोबारा पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया है.

6.रामनगर: सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

गर्जिया रोड पर रिंगोड़ा के पास कंटेनर और स्कूटी की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

7.मलबा गिरने से तोताघाटी में फिर बाधित हुआ मार्ग

ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने से कोडियाला और तोताघाटी में मार्ग बाधित हो गया है. लोक निर्माण विभाग सुबह से ही मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन मार्ग में लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिससे मार्ग खोलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मार्ग पर आवाजाही बाधित होने से वाहनों की कतारें लग गई हैं.

8.गुलदार की दस्तक से खौफ में ग्रामीण, दो दिन पहले बच्चे पर किया था हमला

दुगड्डा इलाके में गुलदार दी दस्तक से लोग डर हुए हैं. सकाली गांव में बीती 10 मार्च को गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बनाने की कोशिश की थी. इस दौरान गुलदार बच्चे को काफी दूर तक खींच कर भी ले गया था, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भागा था. बच्चे का इलाज कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं शुक्रवार देर रात को एक बार फिर गौशाल के पास गुलदार को देखा गया है.

9.डंपर ने किशोर को कुचला, मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

सुल्तानपुर पट्टी में नेशनल हाईवे-74 पार कर रहे 13 वर्षीय बच्चे को डंपर ने रौंद डाला. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के हंगामे को देख पुलिस ने डंपर को मालिक के घर से कब्जे में ले लिया और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं मृतक के परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

10.मनु महारानी होटल से निकाले गए कर्मचारियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

लॉकडाउन के दौरान नैनीताल मुन महारानी होटल से निकाले गए कर्मचारियों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है. नौकरी पर वापस नहीं लेने को लेकर कर्मचारियों ने क्रमिक अनशन शुरू किया है. कर्मचारियों की मांग की उन्हें फिर से होटल में काम पर रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details