1.4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'
तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने आज शपथ ली. पूर्व की त्रिवेंद्र कैबिनेट के सभी मंत्रियों को नई कैबिनेट में भी जगह दी गई है. वहीं, 4 नए चेहरों को शामिल किया गया है.
2.कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने संस्कृत में ली शपथ, तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ स्वागत
त्रिवेंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री की भूमिका में रहे अरविंद पांडे ने आज दूसरी बार शपथ लेते हुए यह साबित करने की कोशिश की है कि वह प्रदेश की शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर हैं, इसलिए उन्होंने संस्कृत जैसी कठिन भाषा को चुना.
3.हस्तशिल्प को पहचान दे रहे बाली राम, बनाए उत्पादों की बढ़ी मांग
बागेश्वर में उत्तराखंड का हस्तशिल्प सदियों से आकर्षण का केंद्र रहा है. हस्तशिल्पी कारीगरों द्वारा बने काष्ठ शिल्प, ताम्र शिल्प और ऊन से बने वस्त्रों की खूब मांग रहती है. लेकिन विडंबना देखिए बदलते वक्त की मार से यहां का हस्तशिल्प भी अछूता नहीं रहा है.
4.तिब्बती समुदाय ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, दमनकारी नीतियों से कराया रूबरू
तिब्ब्त को चीन से आजादी को लेकर नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान समुदाय के लोगों ने कहा कि तिब्बत हमारा देश है, चीन सरकार तिब्बत छोड़ो, हमें आजादी चाहिए, भारत की सुरक्षा, पंचेम लामा को रिहा करो, भारत सरकार साथ दो जैसे नारे लगाए. नैनीताल में आजादी के लिए शांतिपूर्ण जुलूस निकाला और इस मौके पर तिब्बती बाजार बंद रखा गया.
5.लोग स्वयं के संसाधनों से गौरीकुंड का कर रहे निर्माण, सरकार नहीं ले रही सुध
आपदा में तबाह हुए गौरीकुंड स्थित गर्म कुंड की आठ साल बीतने के बाद भी शासन-प्रशासन ने सुध नहीं ली है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों के धैर्य का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये गर्म कुंड का निर्माण करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों की मानें तो सरकार और प्रशासन सिर्फ तमाशा देख रही है. यहां यात्रा सीजन में लाखों यात्री पहुंचते हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों की परेशानियों को समझते हुए ग्रामीणों ने स्वयं कुंड का दोबारा पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया है.