उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज. नानकमत्ता में नाबालिग ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप. एसएसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण, लंबित मामलों पर लगाई फटकार. आग की चपेट में नैनीताल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक. जानें क्या हैं दून में फल, सब्जी और राशन की कीमतें. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Apr 1, 2021, 1:02 PM IST

1.मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज

आज से हरिद्वार महाकुंभ का आगाज हो गया है. महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और महाकुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा कर मेले के सफल संचालन की प्रार्थना की.

2.माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज का रहा 100% रिजल्ट

रुद्रप्रयाग के माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 9 छात्रों को कमला नेहरू पुरस्कार के साथ ही 30 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया.

3.नानकमत्ताः नाबालिग ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

नानकमत्ता में 32 साल के युवक ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

4.एसएसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण, लंबित मामलों पर लगाई फटकार

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बाजपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने कोतवाली में फैली अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही लंबित मामलों को जल्द निपटाने के आदेश दिए.

5.आग की चपेट में नैनीताल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक

नैनीताल के जंगलों में आग से करोड़ों की वन संपदा खाक हो रही है. ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए हैं. उदासीन वन विभाग सूचना के कई घंटों बाद मौके पर पहुंच रहा है.

6.जानें क्या हैं दून में फल, सब्जी और राशन की कीमतें

देहरादून में फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं.

7.टिहरी: जिलाधिकारी ने किया जिला कोषागार का निरीक्षण

जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर जिला कोषागार का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

8.हरिद्वार महाकुंभ का आधिकारिक श्रीगणेश, दो शाही स्नान पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आधिकारिक श्रीगणेश हो चुका है. इसके साथ ही 12 और 14 अप्रैल को एक दिन के अंतराल पर पड़ने वाले दो शाही स्नान पुलिस के चुनौतीपूर्ण रहेगा.

9.महाकुंभ के लिए केंद्र से मिला 325 करोड़ का बजट, मसूरी पेयजल के लिए 80 करोड़ जारी

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने महाकुंभ के लिए 325 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. वहीं, मसूरी पेयजल के लिए 80 करोड़ की राशि अवमुक्त की गई है.

10.यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर पुरानी दरों पर कटौती का अपना आदेश वापस ले लिया है. इससे पहले बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details