उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

इंस्पेक्टर का हुआ तबादला तो भावुक हुए ऋषिकेश के लोग, बरसाए फूल. जाम में फंसे 'बड़े कप्तान' तो 12 पुलिस कर्मियों को कर दिया सस्पेंड. देहरादून के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होंगी गृह परीक्षाएं. जब युद्ध का मैदान बन गई दरगाह. 82 दारोगाओं की पहाड़ में नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Mar 31, 2021, 12:59 PM IST

1.इंस्पेक्टर का हुआ तबादला तो भावुक हुए ऋषिकेश के लोग, बरसाए फूल

ऋषिकेश की मुनि की रेती के कोतवाल का जब तबादला हुआ तो उनको विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिसिंग को पूरी तरह आत्मसात करने वाले आरके सकलानी ने लोगों के साथ ऐसा भावनात्मक कनेक्शन जोड़ा था कि लोगों ने उनके ऊपर फूल बरसाए.

2.जाम में फंसे 'बड़े कप्तान' तो 12 पुलिस कर्मियों को कर दिया सस्पेंड

बीती मंगलवार को हरिद्वार में एसएसपी सेंथिल अबुदई जाम में फंस गए थे. इसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उन्होंने 12 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

3.देहरादून के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होंगी गृह परीक्षाएं

देहरादून के सरकारी स्कूलों की गृह परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. कक्षा 6, 9 और 11वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी.

4.जब युद्ध का मैदान बन गई दरगाह, मामूली बात पर हुई जमकर मारपीट

जसपुर में बीते रोज शब-ए-बारात के मौके पर दरगाह पर इबादत करने आये जायरीनों और मजार के मुजबिरों में मामूली बात को लेकर नोकझोंक हो गई. देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

5.देहरादून के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होंगी गृह परीक्षाएं

देहरादून के सरकारी स्कूलों की गृह परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. कक्षा 6, 9 और 11वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी.

6.82 दारोगाओं की पहाड़ में नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने लंबे वक्त से मैदान में डटे 82 दारोगाओं को पहाड़ में तैनाती दी है.

7.जॉलीग्रांट से उड़ानों का बदला समय, सात नई फ्लाइट भी होंगी शुरू, ये रहा टाइम टेबल

समर सीजन शुरू होने पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है. साथ ही समर सीजन में अप्रैल माह में तीन नई फ्लाइट और मई माह में चार नई फ्लाइट शुरू होंगी.

8.कोलकाता की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके की एक इमारत की चौथी मंजिल में आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल के 11 वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

9.रोड चौड़ीकरण के बीच में आ रहा 50 साल पुराना पीपल का पेड़ किया ट्रांसप्लांट

रामनगर में 50 साल पुराने पेड़ को ट्रांसप्लांट किया गया है. 50 साल पुराना पीपल का पेड़ सड़क चौड़ीकरण के दौरान बाधा बन रहा था.

10.जानें क्या हैं दून में फल, सब्जी और राशन की कीमतें

देहरादून में फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details