6.CBSE के मानकों पर खरे नहीं उतर पा रहे सरकारी स्कूल, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों पर असमंजस
उत्तराखंड के चिह्नित सरकारी स्कूल सीबीएसई बोर्ड के मानकों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. इस कारण नए सत्र में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
7.एक डॉक्टर और 2 नर्सों के भरोसे इमरजेंसी वार्ड, इलाज के लिए तड़पते रहे मरीज !
रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय के पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधर पाई हैं. सोमवार देर रात एक डॉक्टर और 2 नर्सों के भरोसे इमरजेंसी वार्ड चलता रहा. अस्पताल के बाहर रोड एक्सीडेंट में घायल मरीज इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
8.ठगे से रह गए शिल्पकार, 12 साल से नहीं हुआ दुकानों का आवंटन
हल्द्वानी में शिल्पकारों के लिए बनाई गई दुकानों का पिछले 12 सालों से आवंटन नहीं हुआ. आलम ये है अब दुकानें खंडहर होती जा रही हैं. साथ ही मार्केट अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है.
9.गैर औद्योगिक संस्थानों के लिए जरूरी खबर, एक अप्रैल से लेनी होगी NOC
नई गाइडलाइन के अनुसार रेलवे स्टेशन, वर्कशॉप, एयरपोर्ट, होमस्टे (पीजी), बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउस, आवासीय विद्यालय, वाशिंग सेंटर, होटल और रेस्टोरेंट सहित गंदे पानी का उत्सर्जन करने वाले 42 प्रतिष्ठानों को अपने कारोबार को संचालित करने से
10.ठगे से रह गए शिल्पकार, 12 साल से नहीं हुआ दुकानों का आवंटन
हल्द्वानी में शिल्पकारों के लिए बनाई गई दुकानों का पिछले 12 सालों से आवंटन नहीं हुआ. आलम ये है अब दुकानें खंडहर होती जा रही हैं. साथ ही मार्केट अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है.