उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

उत्तराखंड में पैर पसारने लगा कोरोना. गदरपुर बाइपास का श्रेय लेने ही होड़. होली पर कोरोना की मार. हिपहॉप गाना 'शहंशाह' यूट्यूब पर हुआ रिलीज. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 28, 2021, 12:59 PM IST

1.उत्तराखंड में पैर पसारने लगा कोरोना, व्यासी के ताज होटल में 57 कोरोना पॉजिटिव मिले

उत्तराखंड में कोरोना बड़ी तेजी से दोबार पैर पसारने लगा है. लोगों की लापरवाही के कारण टिहरी और ऋषिकेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता जा रही हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है.

2.गदरपुर बाइपास का श्रेय लेने ही होड़, कांग्रेस ने मंत्री पांडेय पर साधा निशाना

गदरपुर बाइपास निर्माण का निर्माण श्रेय लेने के लिए जहां कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने क्षेत्र में अपने पोस्टर लगवाए है तो वहीं कांग्रेस नेता इसे अपनी उपलब्धि बनाते में लगे हुए है. दोनों ही पार्टियों में गदरपुर बाइपास निर्माण का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है.

3.इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

नैनीताल जिले के रामनगर में 15 वर्षीय सनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

4.हरिद्वार में लघु व्यापार एसोसिएशन कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

हरिद्वार कुंभ में कोरोना को खतरे को देखते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने लोगों को जागरूक कर रहे है. इसके लिए उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स को साबुन, सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए.

5.सरकारी क्रय केंद्रों पर एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू, एक हफ्ते में भुगतान का दावा

खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि एक हफ्ते के अंदर किसानों को उनका पैसा मिल जाना चाहिए. इसमें यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

6.होली पर कोरोना की मार, सूने पड़े रुद्रपुर के बाजार

होली पर व्यापारियों को उम्मीद थी कि उनका कोरोबार फिर से पटरी पर लौटेगा और इस बार अच्छी खासी आमदनी होगी. लेकिन कोरोना ने जैसे ही दोबार रफ्तार पकड़ी, लोगों में होली की उत्सुकता भी कम हो गई. जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है. पिछले साल भी होली पर रंग कोरोना की वजह से फिका रह गया था.

7.स्टोन क्रेशर स्वामी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, बेटे को मिल रही जान से मारने की धमकी

बालाजी स्टोन क्रेशर स्वामी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों पहले स्टोन क्रशर पर लूट और तोड़फोड़ की घटना की शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन अब दंबंगों की तरफ से बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

8.गायक और रैपर शिवम का हिपहॉप गाना 'शहंशाह' यूट्यूब पर हुआ रिलीज

गायक और रैपर मिलियन व्यूज वाले शिवम सडाना का हिपहॉप गाना 'शहंशाह' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस मौके पर शिवम का कहना है कि युवाओं के बलबूते ही समाज को नई दिशा मिलती है. इसलिए अपनी प्रतिभा की पहचान के लिए कोशिश करने की जरूरत है.

9.डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन करेंगा 73वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन 73वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रही है. आगामी 31 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में 176 क्रिकेट लीग मैच खेले जाएंगे. लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी अशोक कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 रही अनुकृति गुसाईं रावत और डीआईएमएस कॉलेज के एमडी तुषित रावत करेंगे.

10.खटीमा: सड़क हादसे में महिला सिपाही की मौत

चंपावत जनपद की मुख्यालय कोतवाली में तैनात अर्चना राणा सड़क हादसे का शिकार हो गई. चंपावत में ही उनकी स्कूटी गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में उनका निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details