उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

तीरथ कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न, कोरोना काल में दर्ज हुए सभी मुकदमे होंगे वापस. बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो सकता है हल्द्वानी, लगातार गिर रहा गौला नदी का जलस्तर. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें .

By

Published : Mar 13, 2021, 12:54 PM IST

1.तीरथ कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न, कोरोना काल में दर्ज हुए सभी मुकदमे होंगे वापस

बीजापुर गेस्ट हाउस में चल रही तीरथ कैबिनेट की पहली बैठक खत्म हो गई है. सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में ये मीटिंग हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए.

2.बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो सकता है हल्द्वानी, लगातार गिर रहा गौला नदी का जलस्तर

इस बार गर्मियों में हल्द्वानी को बड़े पेयजल संकट का सामान कर पड़ सकता है. लाखों की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस सकती है. क्योंकि पिछले सालों के मुकाबले इस साल गौला नदी के जलस्तर में भारी गिरावट देखी गई है, जिसका असर सीधे तौर पर हल्द्वानी की जनता पर पड़ेगा.

3.एवरेस्ट समेत इन चार हिमशिखरों को फतह करने के लिए तैयार उत्तरकाशी की बेटी सविता

भटवाड़ी ब्लॉक के लौंथरु गांव की सविता कंसवाल का चयन एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए हुआ है. शुक्रवार को वे आईएमएफ के लिए रवाना हो गई. एवरेस्ट मैसिफ के लिए पूरे भारत में 12 पर्वतारोहियों का चयन हुआ है, जिसमें से एक उत्तरकाशी की सविता कंसवाल एक हैं. सविता एक अप्रैल को आईएमएफ से अपने अभियान के लिए रवाना होगी.

4.4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'

आज 12 (मार्च) को राजभवन में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में शामिल किए गये 8 कैबिनेट मंत्रियों एवं 3 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में राज्यपाल ने मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय, बंसीधर भगत, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल को कैबिनेट मंत्री एवं रेखा आर्य, धनसिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद को राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

5.जगदगुरु पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद ने किसे दिया पांच दिन का अल्टीमेटम, सुनिए वीडियो

महाशिवरात्रि के पर्व पर पहला शाही स्नान करके अखाड़ों ने हरिद्वार कुंभ की शुरुआत कर दी है. महाशिवरात्रि पर सात अखाड़ों में पेशवाई निकालकर हरकी पैड़ी पर शाही स्नान किया था. इस दौरान कुंभ प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर अन्य सभी तरह की व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए थे. लेकिन कुछ संत मेला प्रशासन की व्यवस्था से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

6.गुलदार की दस्तक से खौफ में ग्रामीण, दो दिन पहले बच्चे पर किया था हमला

दुगड्डा इलाके में गुलदार दी दस्तक से लोग डर हुए हैं. सकाली गांव में बीती 10 मार्च को गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बनाने की कोशिश की थी. इस दौरान गुलदार बच्चे को काफी दूर तक खींच कर भी ले गया था, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भागा था. बच्चे का इलाज कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं शुक्रवार देर रात को एक बार फिर गौशाल के पास गुलदार को देखा गया है.

7.रामनगर: सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

गर्जिया रोड पर रिंगोड़ा के पास कंटेनर और स्कूटी की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

8.गौला नदी से उप खनिज निकासी बंद, सरकार को राजस्व का हो सकता है नुकसान

प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा खनन से राजस्व देने वाली गौला नदी से निकलने वाले उप खनिज कार्य अपने निर्धारित समय से पहले ही बंद हो गया है. ऐसे में नदी से उप खनिज नहीं निकलने से जहां सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं गौला नदी से खनन से जुड़े लोगों को मिलने वाला रोजगार भी बंद हो चुका है. यही नहीं खनन बंद हो जाने के चलते नदी में काम करने वाले बाहर से आए मजदूर अब अपने घरों को लौटने को मजबूर हैं.

9.अगले हफ्ते जारी होगी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट, मैदानी जिलों की फेहरिस्त लंबी

उत्तराखंड पुलिस ट्रांसफर पॉलिसी के तहत पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ चढ़ने वाले पुलिस कर्मियों की सूची आखिरकार लंबी माथापच्ची के बाद रेंज स्तर पर मुकम्मल कर ली गई है. ऐसे में आगामी सप्ताह में पहले दारोगा और इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए जाएंगे. इस सूची में पहाड़ी जिलों के मुकाबले मैदानी जनपदों से ट्रांसफर होने वाले दारोगाओं की सूची लंबी है. जबकि पहाड़ से नीचे मैदानी जिलों में उतरने वाले दारोगाओं की संख्या काफी कम है.

10.बंशीधर भगत नई जिम्मेदारी मिलने से गदगद, उनियाल और चुफाल बोले- मिशन 2022 करेंगे फतह

तीरथ सरकार के नए मंत्रिमंडल में शामिल 11 लोगों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार शाम को राजभवन में संपन्न हो गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, अब तक संगठन में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे बंशीधर भगत सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही वरिष्ठ बीजेपी नेता बिशन सिंह चुफाल को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details