उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - उत्तराखंड की ताजा खबरें

जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: सातवें दिन भी बचाव अभियान जारी, चेन्नई के गरुड़ एयरोस्पेस ने तैनात किए ड्रोन. जोशीमठ जल प्रलय की एक और हकीकत आई सामने, वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक से खास बातचीत.पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड से जुड़ी ऐसी ही 10 खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Feb 13, 2021, 12:57 PM IST

1.जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: सातवें दिन भी बचाव अभियान जारी, चेन्नई के गरुड़ एयरोस्पेस ने तैनात किए ड्रोन

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रैणी गांव पहुंची थी. यहां पानी लगातार निकल रहा है. हालांकि इसमें खतरे वाली कोई बात नहीं है.

2.चमोली आपदा: मौत को छूकर वापस आए विक्रम, कहा- मानों ऐसा लगा दुनिया समाप्त हो रही हो

मूलरूप से लामबगड़ निवासी विक्रम ने बताया कि वो उस दिन भी रोजाना की तरह एनटीपीसी तपोवन में मशीन से पत्थरों को लोड रहे थे. तभी सवेरे सैलाब आया और उन्हें बहा ले गया. बमुश्किल मौत के आगोश में जाने से बचे विक्रम चौहान को जल प्रलय का रौद्र रूप देखकर ऐसा लगा, जैसे पूरी दुनिया समाप्त हो रही है.

3.जोशीमठ जल प्रलय की एक और हकीकत आई सामने, वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक से खास बातचीत

जोशीमठ के रैणी गांव में आई आपदा के बाद से ही लगातार राहत बचाव कार्य जारी है. वहीं, आपदा आने की असल वजह को वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ लिया है. वैज्ञानिकों के अनुसार मृगुधानी चोटी से एक चट्टान गिरी थी. क्योकि बर्फ गिरने, उसके पिघलने और फिर जमने से सतह दलदली बन जाती है और फिर चट्टानें कमजोर हो जाती है. जिसके चलते रॉक मास गिर गया और उसके ऊपर मौजूद ग्लेशियर हैंगिंग हो गया था. जिसके चलते ग्लेशियर भी टूट कर नीचे आ गया.

4.भूकंप से थर्राया उत्तर भारत, उत्तराखंड में भी महसूस हुए झटके

पूरा उत्तर भारत भूकंप के झटकों से थर्राया है. दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी देहरादून और रुड़की भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. मसूरी में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.

5.नशे में घुत तीन लोगों ने राहत-बचाव कर्मियों से की अभद्रता, पुलिस ने काटा चालान

चमोली तपोवन क्षेत्र में राहत कार्यों में लगे ITBP, NDRF, SDRF और पुलिसकर्मियों के साथ 3 स्थानीय व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर गाली गलौच एवं अभद्रता की गई. जिसके बाद कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया.

6.विश्व रेडियो दिवस: लोगों को भा रहा हैलो हल्द्वानी एफएम, संजो रहा रेडियो का महत्व

13 फरवरी यानी आज विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. एक समय था जब रेडियो हमारे जीवन का काफी अहमियत रखता था. रेडियो सूचना, संचार और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन का मुख्य साधन था. लेकिन बदलते दौर में टीवी, मोबाइल के डिजिटल जमाने में अब रेडियो आम आदमी के इस्तेमाल से बाहर हो गया है. वहीं हल्द्वानी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का हैलो हल्द्वानी रेडियो स्टेशन बदलते डिजिटल में परिवर्तन कर लोगों तक अपनी आवाज पहुंचा रहा है.

7.कर्मचारियों के सेवा विस्तार की मांग, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शासन को लिखा पत्र

कोरोनाकाल के दौरान मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्थाई रूप से स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई थी. इधर वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से इन कर्मियों के सेवा विस्तार के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.

8.स्वास्थ्य विभाग ने वापस ली बाराकोट से एंबुलेंस, लोगों में रोष

चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र के लोग काफी समय से एंबुलेंस की मांग करते आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. इधर हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने बजट और स्टॉफ की कमी का रोना रोते हुए बाराकोट क्षेत्र से एंबुलेंस वापस ले ली. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के इस रवैये से स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

9.सभासद ने सरकार पर लगाया नगर पंचायत की अनदेखी का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

नगर पंचायत सभासद सौरभ रावत ने सरकार पर पंचायत की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को बने 5 साल हो गए हैं और नगर पंचायत को अस्तित्व में आए ढाई साल से ऊपर हो गया है. लेकिन सरकार ने एक पैसे का भी अतिरिक्त बजट नगर पंचायत को नहीं दिया है. नगर पंचायत के विकास कार्यों को लेकर जो भी अधिकारियों द्वारा आज तक घोषणाएं की गई थी, वो कोरी साबित हुई हैं. वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा भी क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणा की गई थी, जिसमें आज तक अमल नहीं किया गया है.

10.तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र के सितारगंज-हल्द्वानी मार्ग पर बीती देर रात एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराते हुए पेड़ से जा टकराई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. लेकिन दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details