उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - उत्तराखंड की ताजा खबरें

स्वास्थ्य सेवाओं में फिसड्डी उत्तराखंड, कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा. देहरादून रहने योग्य शहरों की सूची में 29वें पायदान पर , निगम 47वें नंबर पर.कोरोना जांच के लिए सिक्स सिग्मा को अनुरोध का देवस्थानम् बोर्ड ने किया खंडन. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 7, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 1:06 PM IST

1.स्वास्थ्य सेवाओं में फिसड्डी उत्तराखंड, कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं की क्या स्थिति है ये किसी से छिपी नहीं है. वहीं जब गैरसैंण सत्र के दौरान सदन के पटल पर कैग की रिपोर्ट रखी गई तब कई खामियां सामने निकलकर आई.

2.देहरादून रहने योग्य शहरों की सूची में 29वें पायदान पर , निगम 47वें नंबर पर

केंद्र सरकार ने देश के 111 शहरों के बीच बसने योग्य शहरों का सर्वे कराया था. जिसमे देहरादून को बसने योग्य शहरों की सूची (ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स) में 29वें पायदान पर रखा गया हैं.

3.कोरोना जांच के लिए सिक्स सिग्मा को अनुरोध का देवस्थानम् बोर्ड ने किया खंडन

सिक्स सिग्मा का एक पत्र देवस्थानम् बोर्ड को प्राप्त हुआ था. जिसके प्रत्युत्तर में इस संस्था को केदारनाथ में यात्रियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं दिये जाने पर सहमति प्रकट की थी. लेकिन कोरोना जांच एवं कोरोना टीकाकरण का कोई प्रस्ताव या अनुरोध इस संस्था से नहीं किया गया था.

4.ठंडे बस्ते में स्टेडियम का कार्य, खेलों को तिलांजलि दे रहे प्रतिभावान खिलाड़ी

पहाड़ों की रानी मसूरी में विगत तीन दशक से बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की मांग चली आ रही है. लेकिन मामले समय-समय पर सुर्खियों में आने के बाद ठंडे बस्ते में चला जाता है. जिससे क्षेत्र के खेल प्रतिभागियों को निराशा ही हाथ लगती है. जबकि भिलाडू में खेल स्टेडियम बनाने के लिए नगर पालिका ने भूमि प्रदेश सरकार के खेल विभाग को हस्तांतरित कर रखी है. इसके बावजूद बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के बनने की कवायद परवान नहीं चढ़ पा रही है.

5.उत्तराखंड: शनिवार को मिले 78 नए संक्रमित, महज 596 केस ही एक्टिव

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 97,363 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 93,667 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 596 केस हैं.

6.मसूरी में उमड़-घुमड़ कर बरस रहे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में देर रात से गरज और तेज ठंडी हवाओं के साथ रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. जिसके चलते तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बारिश होने से मसूरी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है.

7.नाबालिग से कुकर्म और हत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

5 वर्षीय गूंगे बच्चे से कुकर्म कर हत्या करने के मामले में जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट ने मुख्य आरोपी पर दोष सिद्ध होने पर फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. पॉक्सो कोर्ट ने इसके माता-पिता पर पांच-पांच हजार का जुर्माना और 3-4 साल की सजा सुनाई है.

8.डिपो में भारी मात्रा में लकड़ी डंप, भंडारण बढ़ने से हो रही जगह की कमी

प्रदेश सरकार को हर साल लकड़ियों के माध्यम से भारी राजस्व की प्राप्ति होती है. लेकिन इस साल लकड़ियों की बिक्री न होने के चलते लगातार वन विकास निगम के डिपो में लकड़ियों का भंडारण बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि डिपो में अब लकड़ी रखने तक की जगह नहीं बची है. ऐसे में वन विकास निगम अब वन विभाग से लकड़ी रखने के लिए भूमि लीज पर लेने जा रहा है.

9.रानीखेत: चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने किया धरना देने का ऐलान

गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में समस्याओं व अव्यवस्थाओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने चिकित्सालय परिसर में सोमवार से धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

10.राजनीतिक अस्थिरता पर हरदा का तंज, कुछ लोग दिल्ली में तो कोई मुंबई में नहा-धोकर तैयार

उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता की चर्चाओं की बड़ी वजह शनिवार को अचानक देहरादून पहुंचे बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी एकाएक गैरसैंण से देहरादून पहुंचे और बीजापुर गेस्ट हाउस में कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लिया. संगठन और सरकार के कई बड़े नेता बैठक में शामिल रहे.

Last Updated : Mar 7, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details