उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - All news of Uttarakhand

धामी कैबिनेट संशोधित खेल नीति पर लगा सकती है मुहर, बढ़ेगा खिलाड़ियों का मनोबल, लाएंगे अधिक मेडल, हरक सिंह ने त्रिवेंद्र-हरदा को बताया 'दगा कारतूस', दोनों धुरंधरों की मुलाकात पर कसा तंज, कैबिनेट के फैसलों पर शासनादेश में देरी से कर्मचारी नाराज, उग्र आंदोलन की चेतावनी, आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Nov 23, 2021, 9:00 AM IST

1-धामी कैबिनेट संशोधित खेल नीति पर लगा सकती है मुहर, बढ़ेगा खिलाड़ियों का मनोबल, लाएंगे अधिक मेडल

राज्य गठन के बाद से उत्तराखंड में खेल नीति की मांग उठ रही है. लेकिन आज तक खेल नीति धरातल पर नहीं उतर पाई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अब खेल नीति में निर्णायक संशोधन के बाद आखिरकार इसे मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा और अगर सब कुछ सही रहा तो कल उत्तराखंड की नई खेल नीति पर मंजूरी कैबिनेट से मिल सकती है.

2-हरक सिंह ने त्रिवेंद्र-हरदा को बताया 'दगा कारतूस', दोनों धुरंधरों की मुलाकात पर कसा तंज

उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही कई ऐसे राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं, जो प्रदेश की सर्द हवाओं में गर्माहट पैदा कर रहे हैं. देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत के बीच की मुलाकात भी कुछ ऐसे ही घटनाक्रम से जोड़कर देखी जा रही है. हालांकि राजनीतिक रूप से इस मुलाकात के कोई भी मायने निकाले जाएं, लेकिन हरक सिंह रावत को लगता है कि इन दोनों ही नेताओं की मुलाकात कोई बड़ा धमाका नहीं कर सकती, क्योंकि यह दोनों ही दगे हुए कारतूस हैं.

3-कैबिनेट के फैसलों पर शासनादेश में देरी से कर्मचारी नाराज, उग्र आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड में कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड में सुधारीकरण को लेकर कैबिनेट ने निर्णय लेने के बाद भी लंबे समय तक इस पर शासन से शासनादेश नहीं हो पाया है. ऐसे में कर्मचारियों ने शासन के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस लेटलतीफी को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

4-फड़ कारोबारियों की पालिका अधिशासी अधिकारी के साथ तू-तू मैं-मैं, लगाए गंभीर आरोप

नैनीताल में फड़ व्यवसायियों और पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के बीच जमकर विवाद हुआ.फड़ व्यवसायियों का कहना है कि पालिका के द्वारा मनमाने ढंग से नैनीताल के बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को लिस्ट में शामिल कर दिया है, जिसका अब वो विरोध कर रहे हैं.

5-हादसों को दावत दे रहा घाट-पिथौरागढ़ हाईवे, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

घाट-पिथौरागढ़ एनएच पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने इस मामले में एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही दुर्घटना सम्भावित जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा के इंतजाम करने और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है.

6-उत्तराखंड के इन 13 आईएएस अधिकारियों को मिला प्रभार, विकासकार्यों की करेंगे मॉनिटरिंग

उत्तराखंड में चुनाव से पहले धामी सरकार विभिन्न विकास कार्यों को लेकर लगातार मंत्रियों से लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी दे रही है. इसी कड़ी में शासन ने 13 अधिकारियों की सूची जारी की है, जिन्हें प्रदेश के सभी 13 जिलों में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग से लेकर समन्वय तक का प्रभार सौंपा गया है.

7-आधा नवंबर बीतने के बाद भी गौला में नहीं शुरू हो सका खनन, वाहन स्वामियों ने ढुलाई से खड़े किए हाथ

शासन के निर्देश के बाद आखिरकार दो महीने लेट गौला नदी के एक खनन निकासी गेट को वन विकास निगम ने खोल दिया है. निगम ने शनिवार को हल्द्वानी के आंवला खनन निकासी गेट को खनन के लिए खोला है, लेकिन खनन से जुड़े वाहन स्वामियों को उचित भाड़ा नहीं मिल रहा.

8-आग में झुलसे देवर-भाभी की उपचार के दौरान मौत, पति और छोटे देवर की हालत गंभीर

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीती 17 नवंबर को रसोई गैस पर खाना बनाते समय घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान सोमवार देर रात देवर-भाभी की मौत हो गई, जबकि अन्य दो सदस्यों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

9-लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल से मिले CM धामी, हाल ही में सेना में मिला है कमीशन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल को सेना में कमीशन होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.

10-आज उत्तराखंड में मौसम रहेगा साफ, रात को ओस पड़ने से ठंडक में होगा इजाफ

मौसम विभाग के मुताबिकप्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि मैदानी जिले में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details