उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - All news of Uttarakhand

11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल,बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, आज बंद होंगे केदारेश्वर मंदिर के द्वार, नैनीताल में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक, 2022 की रणनीति पर हुई चर्चा, आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Nov 17, 2021, 9:00 AM IST

1-11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

आगामी 11 दिसंबर को होने वाली IMA परेड की सलामी इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लेंगे. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन आईएमए सूत्रों का कहना है कि IMA की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले सकते हैं.

2-बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, आज बंद होंगे केदारेश्वर मंदिर के द्वार

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज भगवान गणेश बदरीश पंचायत में विराजमान हो गए हैं. आज तप्त कुंड के पास स्थित भगवान आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ बंद किए जाएंगे. वहीं, बदरी विशाल के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे.

3-नैनीताल में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक, 2022 की रणनीति पर हुई चर्चा

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई. जिसमें भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, प्रदेश अध्यक्ष अंबा दत्त आर्य ने शिरकत की. राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह के नैनीताल पहुंचने पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही बाइक रैली निकाली गई.

4-उत्तराखंड वन विभाग को मिले 43 सहायक वन संरक्षक, वन आरक्षियों के नियुक्ति के आदेश भी जारी

उत्तराखंड वन विभाग में कर्मचारियों की चली आ रही कमी को काफी हद तक दूर कर दिया गया है, इस कड़ी में वन विभाग को वन आरक्षियों से लेकर सहायक वन संरक्षक मिल गए हैं. इस दिशा में आज वन विभाग ने एक तरफ वन आरक्षियों को नियुक्ति दी तो दूसरी तरफ लोक सेवा आयोग ने भी सहायक वन संरक्षक के 43 पदों के लिए अंतिम चयनित सूची जारी कर दी है.

5-दून पहुंचे मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली प्रदूषण के लिए पंजाब-हरियाणा सरकार जिम्मेदार

उत्तराखंड के दो दिनी दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने देहरादून में व्यापारियों संग संवाद किया और प्रदेश में व्यापार की असीम संभावनाओं पर बात की. इसके साथ ही सिसोदिया ने दिल्ली में जबरदस्त बढ़े प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर हरियाणा और पंजाब को जिम्मेदार ठहराया.

6-लक्ष्य सेन का बड़ा उलटफेर, इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचे, वर्ल्ड नंबर-10 को दी मात

इंडोनिशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में उत्तराखंड के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विश्व रैंकिंग के 10वें वरीयता प्राप्त जापान के खिलाड़ी को कड़े संघर्ष में परास्त कर टूर्नामेंट में जबरदस्त उलटफेर किया है. यह मुकाबला इंडोनेशिया के बाली शहर में हुआ.

7-उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 11°C रहेगा न्यूनतम तापमान

प्रदेश में मौसम में बदलाव होता रहता है. पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बढ़ रही है. लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

8-'आप' की संकल्प यात्रा: भगवंत मान की हुंकार, किसानों को लेकर किए बड़े वादे

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की किसान संकल्प यात्रा (Kisan Sankalp Yatra) आज केलाखेड़ा होते हुए गदरपुर पहुंची. जिसके बाद संकल्प यात्रा रुद्रपुर के लिए रवाना हुई. यात्रा में शामिल पंजाब के सांसद भगवंत सिंह मान का केलाखेड़ा और गदरपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान नगर में विशाल रैली भी निकाली गई. वहीं, भगवंत सिंह मान ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

9-त्रियुगीनारायण में टीवी अभिनेत्री निकिता शर्मा ने लिए सात फेरे, शिव-शक्ति विवाह का साक्षी है ये मंदिर

शिव-पार्वती विवाह स्थल से विश्व विख्यात त्रियुगीनारायण मंदिर में टीवी एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने रोहनदीप के साथ सात फेरे लिए. उन्होंने गुपचुप तरीके से इस स्थल पर ब्याह रचाया. शादी में परिवार और कुछ चंद करीबी लोग ही शामिल रहे. उन्होंने अपनी शादी की खबर अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम में शादी की तस्वीरें पोस्ट कर साझा की.

10-नैनीताल: कॉलेजों की संबद्धता के खिलाफ दायर याचिकाओं की HC में सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

कोर्ट ने केंद्र सरकार के 5 जून 2020 के आदेश को निरस्त करते हुए केंद्र और राज्य को आदेश दिये हैं कि दोनों सरकारें दो माह के भीतर यह तय करें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों को दी जाने वाली ग्रांट का भुगतान कौन करेगा. साथ ही निर्णय न होने तक कॉलेजों के दी वाली ग्रांट राज्य सरकार वहन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details