1-रोशनी का पर्व दीपावली आज, दीयों से जगमगाएगा पूरा देश, ये है शुभ मुहूर्त
दीपावली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. शास्त्रों के अनुसार, दिवाली मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है.
2-CM धामी ने दी दीपावली की बधाई, आपदा में प्राण गंवाने वालों के लिए दिया जलाने की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों ने भी सीएम आवास पर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.
3-अमित शाह की बहस की चुनौती हरीश रावत ने की स्वीकार, दुष्प्रचार बंद करने को कहा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब उत्तराखंड आए थे तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बहस की चुनौती दी थी. हरीश रावत ने उनकी बहस की चुनौती को स्वीकार किया है. फेसबुक पर पोस्ट लिखकर हरीश रावत ने कहा कि BJP कृपा करके उनके खिलाफ डेनिश शराब और जुम्मे की नमाज की छुट्टी वाला दुष्प्रचार बंद करे.
4-उल्लुओं के लिए 'कालरात्रि' से कम नहीं दीपावली, तंत्र-मंत्र के लिए दी जाती है बलि
देश में उल्लू को भले ही एक मूर्खता का प्रतीक समझा जाता हो, लेकिन कुछ लोग हैं, जो इसी पक्षी की बदौलत अंधविश्वास के चलते रातों-रात किस्मत बदलने की सोच रखते हैं. इसी सोच के चलते देश में उल्लुओं की तमाम प्रजातियां संकट में हैं. हालत यह है कि वन विभाग को हर साल दीपावली से पहले वन महकमे में अलर्ट जारी करना पड़ता है. ताकि पारिस्थितिकी तंत्र में अहम योगदान रखने वाले उल्लुओं को बचाया जा सके.
5-PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक
पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को भाजपा ने शुद्ध धार्मिक यात्रा करार दिया है. भाजपा ने कहा कि संस्कृति धर्म में आस्था और संस्कारों का यह अनूठा संगम 5 नवंबर को न केवल देश देखेगा, बल्कि पूरा विश्व इस बात का गवाह बनेगा कि भारत और भारत के प्रधानमंत्री ऐसा भी कर सकते हैं.