6-ऊर्जा प्रदेश पर मंडराया विद्युत संकट, करोड़ों की बिजली खरीद दे रही आर्थिक 'झटका'
उत्तराखंड में मौजूदा समय में बिजली खरीदने के बावजूद भी करीब एक से 2 मिलियन यूनिट की कमी हर दिन हो रही है. इसके कारण ऊर्जा विभाग बिजली कटौती कर रहा है. फिलहाल उद्योगों में बिजली की कटौती नहीं की जा रही है. इस कटौती को ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है. देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जैसे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है.
7-मुस्लिम परिवार बरसों से निभा रहा है दशहरा पर पुतला बनाने की परंपरा, भाईचारे का दिया संदेश
हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में दशहरे के मौके पर रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाना है. वहीं इस पर्व में मेरठ के रहने वाला मुस्लिम परिवार भागीदारी निभाते हुए रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को बनाने में लगा हुआ है.
8-दून में होगा 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात
देशभर में 15 अक्टूबर (शुक्रवार) को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. राजधानी देहरादून में भी इसके लिए सभी तैयारियां कर दी गई हैं. कई सालों से दशहरा के मौके पर रावण का पुतला बनाने वाले बन्नू बिरादरी के लोगों ने भी दशहरा के पर्व की तैयारी पूरी कर ली है.
9-'रेंजर्स ग्राउंड में दिखाइए मेरे और अपने स्टिंग', हरीश रावत ने BJP को ललकारा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने इस बार कर्मकार बोर्ड घोटाले से लेकर स्टिंग तक को हथियार बनाया है.
10-उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 18°C रहेगा न्यूनतम तापमान
आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, अधिकांश स्थानों पर तेज तल्ख धूप देखी जा सकती है. हालांकि, सुबह के समय वातावरण में ठंडक है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.