उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Oct 23, 2021, 1:01 PM IST

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

नैनीताल: ओखलकांडा में भूस्खलन की चपेट में आए 6 लोगों के शव बरामद, उत्तरकाशी: अचानक डीएम साहब पहुंचे कॉलेज, टीचर बन बच्चों को पढ़ाने लगे गणित, Good News: कैंपा के तहत प्रदेश में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1-नैनीताल: ओखलकांडा में भूस्खलन की चपेट में आए 6 लोगों के शव बरामद

बीते दिनों उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. भारी बारिश से राज्य में भयानक मंजर देखने को मिला. वहीं, 18 अक्टूबर की सुबह ओखलकांडा ब्लॉक के थलाड़ी गांव में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

2-उत्तरकाशी: अचानक डीएम साहब पहुंचे कॉलेज, टीचर बन बच्चों को पढ़ाने लगे गणित

डीएम मयूर दीक्षित शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान गणित की शिक्षिका की जगह खुद डीएम छात्राओं को पढ़ाने लगे.

3-Good News: कैंपा के तहत प्रदेश में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अब राज्य की ओर से कैंपा के तहत 10 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी चल रही है. कैंपा के तहत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से बजट की डिमांड की है.

4-रुड़की में लगेगा प्रदेश का पहला 'Waste to Energy' प्लांट, निगम ने किया टेंडर

जनपद में कूड़े से बिजली पैदा करने वाला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनने जा रहा है. यह प्लांट शहर व आसपास के गांव देहात से इक्कठा किए गए कूड़े से बिजली तैयार करेगा. जिससे सरकार को दोगुना लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार रुड़की के सालियर में जल्द ही दो मेगावाट का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगने जा रहा है. जिसको लेकर नगर निगम ने टेंडर भी जारी कर दिया है.

5-पिथौरागढ़: सीमांत में रेफर सेंटर बना महिला अस्पताल, दूर दराज से यहां आते हैं मरीज

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का एकमात्र महिला अस्पताल लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जूझ रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों और संसाधनों की कमी के चलते ये अस्पताल महज रेफर सेंटर बनकर रह गया है. हालात ये हैं कि पिथौरागढ़ से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर करने के दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

6-कोरोना और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, अधिकारियों को किया निर्देशित

प्रदेश में त्योहारी सीजन को लेकर तैयारियां तेज हैं और हाल फिलहाल करवा चौथ का पर्व है, उसके बाद धनतेरस और दीपावली त्योहार है. ऐसे में बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है. इसके मद्देनजर स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर है. उत्तराखंड के डीजी हेल्थ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने कोरोना टीकाकरण नहीं कराया है वे अपना टीकाकरण अवश्य करा लें.

7-कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह ने की अनिल बलूनी की जमकर तारीफ, कहा- जनसेवा के लिए रहते हैं तत्पर

आजकल कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. उन्हीं के नेता भाजपा सांसद की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कई मुद्दों को उठाते हुए सांसद अनिल बलूनी की जमकर तारीफ की है.

8-गृह मंत्री के दौरे पर हरदा का 'वार', बोले- सरकार की नालायकी को दे गए शाबासी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आज देर शाम अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने इस आपदा को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भारी तबाही बताया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को इससे निपटने के लिए पूरी तरह से फेल साबित हुई. साथ ही हरीश रावत ने गृहमंत्री के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा वे प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता को शाबासी देकर गए हैं, बकि सरकार ने इस आपदा में नालायकी दिखाई है.

9-गोली चलने की घटनाओं से दहल उठी राजधानी, दो गंभीर रूप से घायल

शुक्रवार को देर रात राजधानी में गोली चलने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस इस घटनाओं में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

10-हल्द्वानी में ट्रक से कुचलने से युवक की मौत, चालक फरार

लालकुआं-हाईवे पर वीआईपी गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details