देहरादून: उत्तराखंड को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है. प्रदेश को केंद्र की तरफ से 16 शहरी क्षेत्रों के लिये 1400 करोड़ रूपये की योजना को मिली हरी झंडी है. इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 1400 करोड़ की योजना को मंजूरी मिलने के बाद शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, ट्रांसपोर्ट, आईसीटी संबंधी क्षेत्रों के काम में तेजी आएगी.
पढ़ें:CM ने कुमाऊं मंडल को दी बड़ी सौगात, 200 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है. आल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, भव्य नई केदारपुरी, सहकारिता विकास परियोजना के बाद अब शहरी क्षेत्रों के लिये परियोजना को मंजूरी उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी देन है.
पहले चरण में 5 नगर निकायों के लिये 1400 करोड़ की मंजूरी
पहले चरण में देहरादून जिले के डोईवाला और विकासनगर, पिथौरागढ़ जिले के पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर के काशीपुर व रुद्रपुर में 24 घटें पेयजल, अपशिष्ट जल प्रबंधन, बरसाती जल संरक्षण, शहरी सड़कें, यातायात और पार्किंग वैंडिंग जोन, सूचना संपर्क तकनीकी और ओपन स्पेस जैसे कार्य किए जायेंगे.