उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 5.0 में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक से मिलेगी अर्थव्यवस्था को 'जान' - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड सरकार जल्द ही लॉकडाउन-5 के लिए दिशा-निर्देश देने वाली है, जिसमें व्यापारियों को छूट दिए जाने की उम्मीद है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jun 1, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 4:05 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन 5.0 में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया है. उसी के आधार पर उत्तराखंड सरकार भी अपनी गाइडलाइन जारी करेगी. हालांकि राज्य सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड में भी 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों सशर्त खोलने की छूट दी जाएगी.

लॉकडाउन 5.0 में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक से मिलेगी अर्थव्यवस्था को 'जान'.

लॉकडाउन को दो महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान सभी तरह के संस्थान बंद पड़े हुए थे. लेकिन अब इन्हें खोलने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में काफी छूट दी है. लॉकडाउन 5.0 में किन संस्थानों को खोलना है उसकी अनुमति राज्य सरकार के पास है. धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है. ऐसे में अब उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों के साथ ही चारधाम यात्रा भी सुचारू रूप से चल पाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, संक्रमितों की संख्या 907 हुई

अनलॉक के पहले चरण में 8 जून के बाद होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल सशर्त खोल दिए जाएंगे. लेकिन स्कूलों और सिनेमा हॉल को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

इस बारे में जब उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्त मदन कौशिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आठ तारीख वे बाद वे छूट देना शुरू कर देंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को निर्णय लेने का अधिकारी दिया है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details