देहरादून: लॉकडाउन 5.0 में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया है. उसी के आधार पर उत्तराखंड सरकार भी अपनी गाइडलाइन जारी करेगी. हालांकि राज्य सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड में भी 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों सशर्त खोलने की छूट दी जाएगी.
लॉकडाउन को दो महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान सभी तरह के संस्थान बंद पड़े हुए थे. लेकिन अब इन्हें खोलने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में काफी छूट दी है. लॉकडाउन 5.0 में किन संस्थानों को खोलना है उसकी अनुमति राज्य सरकार के पास है. धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है. ऐसे में अब उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों के साथ ही चारधाम यात्रा भी सुचारू रूप से चल पाएगी.