देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से सभी एफिलेटेड कॉलेजों के लिए छात्रों की हर पीरियड में अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है. यही नहीं इस उपस्थिति को अभिभावकों से साझा करने के सख्त नियम बनाये गए हैं.
बता दें कि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (UTU) में 15 फरवरी से सम सेमेस्टर की नियमित क्लासेस शुरू हो गयी हैं. वहीं UTU के वीसी प्रो० ओंकार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा केन्द्रीकृत ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था फरवरी 2023 से शुरू हुए सम-सेमेस्टर से 'यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम' पोर्टल के माध्यम से प्रारम्भ की गई है. जिसके तहत सभी एफिलिएटेड कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सभी विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन के उपरान्त सत्यापन एवं विषयवार ऑनलाइन टाईम टेबल का संचालन का प्रावधान किया गया है. इसी आधार पर शिक्षकों द्वारा दैनिक आधार पर पढ़ाये जा रहे विषयों के टॉपिक्स भी दैनिक उपस्थिति के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर अंकित किये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षाओं में निर्धारित न्यूनतम उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी और संस्थानों द्वारा भी सम्पूर्ण सिलेबस अध्यापित कराया जाना सुनिश्चित हो सकेगा.
पढ़ें-जल्द 824 एएनएम की होगी भर्ती, CM देंगे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र