उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Technical University: बंक मारने वाले छात्रों की आएगी शामत, UTU ने निकाला नया नियम - यूटीयू के छात्रों पर कार्रवाई

इस शैक्षणिक सत्र से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में छात्रों की हर पीरियड में उपस्थिति लगाई जाएगी. जिसको अनके अभिभावकों को भी शेयर किया जाएगा. इससे साफ है कि आने वाले समय में छात्र-छात्राएं कॉलेज में बंक नहीं मार पाएंगे.

Uttarakhand Technical University
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 5, 2023, 1:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से सभी एफिलेटेड कॉलेजों के लिए छात्रों की हर पीरियड में अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है. यही नहीं इस उपस्थिति को अभिभावकों से साझा करने के सख्त नियम बनाये गए हैं.

बता दें कि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (UTU) में 15 फरवरी से सम सेमेस्टर की नियमित क्लासेस शुरू हो गयी हैं. वहीं UTU के वीसी प्रो० ओंकार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा केन्द्रीकृत ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था फरवरी 2023 से शुरू हुए सम-सेमेस्टर से 'यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम' पोर्टल के माध्यम से प्रारम्भ की गई है. जिसके तहत सभी एफिलिएटेड कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सभी विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन के उपरान्त सत्यापन एवं विषयवार ऑनलाइन टाईम टेबल का संचालन का प्रावधान किया गया है. इसी आधार पर शिक्षकों द्वारा दैनिक आधार पर पढ़ाये जा रहे विषयों के टॉपिक्स भी दैनिक उपस्थिति के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर अंकित किये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षाओं में निर्धारित न्यूनतम उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी और संस्थानों द्वारा भी सम्पूर्ण सिलेबस अध्यापित कराया जाना सुनिश्चित हो सकेगा.
पढ़ें-जल्द 824 एएनएम की होगी भर्ती, CM देंगे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से संस्थानों में शैक्षणिक वातावरण तैयार हुआ है और निश्चित रूप से छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कराने में तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा, ऐसा उनको विश्वास है. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की इस व्यवस्था के अन्तर्गत समस्त शिक्षक कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ाये गये, विषयों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करते हैं तथा विश्वविद्यालय एक एकीकृति 'डैशबोर्ड' के माध्यम से सभी विद्यार्थियों की विषयवार दैनिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जाती है. ताकि संस्थानों में शैक्षणिक माहौल सशक्त बनाया जा सके व मजबूती के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किये जाने की व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.

उन्होंने कहा कि यह भी अवगत कराया कि कॉलेजों के निदेशकों और प्राचार्यों के अलावा शिक्षकों के साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को छात्रों की दैनिक आधार पर अंकित उपस्थिति का अवलोकन एवं परीक्षण किये जाने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है. जिसके माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों की कॉलेजों में उनकी दैनिक उपस्थिति का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर छात्र का रोल नम्बर व जन्म तिथि डाल कर देख सकेंगे. इससे अभिभावकों को भी सतत रूप से उपस्थिति देखते हुए समयान्तर्गत सुधारात्मक कदम उठाये जाने के अवसर मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details