देहरादून: भारतीय सैन्य अधिकारी भी अब उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मिलिट्री स्टडीज एंड डिफेंस मैनेजमेंट का डिप्लोमा ले पाएंगे. उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ऑफ स्टडीज इन कोर्सों का तकनीकी रूप से अध्ययन कर रहा है.
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी सैन्य अधिकारियों को मिलट्री स्टडीज एंड डिफेंस मैनेजमेंट का डिप्लोमा देगी. जिसको लेकर उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टडी बोर्ड में विचार-विमर्श चल रहा है. उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार जल्द ही भारतीय सैन्य अकादमी के लिए यह सेवा शुरू कर दी जाएगी.
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी अब सैन्य अधिकारियों को भी देगा डिप्लोमा - Uttarakhand Technical University Latest News
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी अब सैन्य अधिकारियों को भी डिप्लोमा दे सकेगा.
पढ़ें-वजीफा घोटाला: अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन
बता दें कि अब तक उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी केवल मित्र देशों के कैडेट्स को ही डिप्लोमा देता रहा है. मगर अब यह पीजी डिप्लोमा यूटीयू द्वारा भारतीय अफसरों को भी दिया जाएगा. आईएमए देहरादून द्वारा जीटीयू को भेजे गए प्रस्ताव का यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल अध्ययन कर रही है. दिसंबर महीने की शुरूआत में होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जा सकता है. इसमें पाठ्यक्रम को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है.