उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वुमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी: लगातार दूसरे साल उत्तराखंड टीम बनी विजेता, मुंबई को 6 विकेट से हराया - uttarakhand captain pooja raj

बीसीसीआई अंतर्गत होने वाले महिला अंडर- 19 वर्ग में उत्तराखंड एक बार फिर विजेता बनी है. पुदुचेरी में मुंबई को 6 विकेट से हराकर उत्तराखंड ने शानदार जीत हासिल की है. पिछले साल भी अंडर- 19 वर्ग में उत्तराखंड विजयी हुई थी.

womens under 19 one day trophy
जीत के बाद टीम उत्तराखंड.

By

Published : Dec 23, 2022, 7:40 PM IST

देहरादून: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू सत्र के वुमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी उत्तराखंड ने जीत ली है. फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने मुंबई की टीम को 6 विकेट से हराया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. अंडर- 19 वर्ग में पिछले साल भी उत्तराखंड टीम विजेता रही थी. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से टीम को बधाई दी गई है.

पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान-2 पर हुए मुकाबले में पहले रन बनाने उतरी मुंबई की टीम 42.3 ओवरों में 2.19 रन रेट के हिसाब से 93 रन बना सकी. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम ने महज 40.1 ओवरों में 2.39 रन रेट के हिसाब से 4 विकेट खोकर 96 रन बनाए.
पढ़ें-उत्तराखंड क्रिकेट: वसीम जाफर का इस्तीफा और फिर स्टेडियम से सड़क तक पहुंची लड़ाई

उत्तराखंड टीम से नीलम भारद्वाज (30) और शगुन (2) नॉट आउट रहे. सबसे अधिक 33 रन राघवी बिष्ट ने बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. दूसरे नंबर पर नीलम भारद्वाज रहीं, जिन्होंने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनों की नाबाद साझेदारी की. नंदनी कश्यप केवल 4 रन बना सकीं जबकि दीपिका शून्य पर आउट हुईं.

ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी.

उतराखंड की तरफ से कप्तान पूजा राज ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की. पूजा ने अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए, साक्षी ने भी 3 विकेट चटकाए. राघवी, ज्ञिक्षासा और निशा मिश्रा ने एक-एक विकेट, एक रन आउट शगुन का रहा.

ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी.

पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो राघवी बिष्ट ने 8 मैचों में 475 रन बनाए, जिसमें 219 रनों की रिकार्ड पारी भी शामिल है. राघवी रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं, कप्तान पूजा राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 21 विकेट चटकाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details