विकासनगर:शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए केंद्रीय तिब्बती विद्यालय की शिक्षिका रीटा बाली को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं क्षेत्र में रीटा बाली को सम्मानित किये जाने पर खुशी का माहौल है.
विकासनगर के केंद्रीय विद्यालय हरबर्टपुर की विज्ञान की शिक्षिका रीटा बाली को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उनके शिक्षक जीवन में किए गए कार्यों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन्हें सम्मानित किया. तिब्बती विद्यालय में विज्ञान विषय पढ़ाने वाली रीटा बाली न सिर्फ एक शिक्षिका के रूप में बच्चों को शिक्षित कर रही हैं, बल्कि कमजोर तबके के बच्चों के बीच भी वे ज्ञान का दीपक जला रही हैं.