उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: रिश्वत लेने के आरोप में राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त - tax officer Anil Kumar sacked due to taking bribe

उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है. आरोप है कि अनिल कुमार ने 16 फरवरी 2020 में हरियाणा हिसार से देहरादून आ रहे मालवाहक से चेकिंग के दौरान दस्तावेज दिखाने की आड़ में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. मामले में उनके खिलाफ जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया.

ो

By

Published : Oct 11, 2022, 7:42 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कर अधिकारी अनिल कुमार (Uttarakhand tax officer Anil Kumar) को धामी सरकार ने रिश्वत लेने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. राज्य आयुक्त डॉक्टर अहमद इकबाल (State Commissioner Dr Ahmed Iqbal) ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जानकारी अनुसार आरोपी अधिकारी के खिलाफ पिछले 2 साल से रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही थी. मामले में विभाग ने अधिकारी अनिल कुमार को आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा था. लेकिन आरोपी अधिकारी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राज्य कर विभाग ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

बता दें कि मामला 16 फरवरी 2020 का है. आरोपी अधिकारी अनिल कुमार उत्तर प्रदेश से सटे देहरादून स्थित आशारोड़ी चेक पोस्ट पर कार्यरत था. इसी दौरान उन्होंने हरियाणा हिसार से देहरादून आ रहे मालवाहक से चेकिंग के दौरान दस्तावेज दिखाने की आड़ में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. आरोप है कि मालवाहक चालक को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाते हुए राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार ने ₹9500 से नकद और ₹20 हजार गूगल पे से रुपया ट्रांसफर कराया था.
ये भी पढ़ें:'विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ', BJP के 'दशरथ' बंशीधर भगत के विवादित बोल

मामले में हरियाणा के मालवाहक व्यापारी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पोर्टल पर अनिल कुमार के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत दर्ज होने के बाद विभागीय जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाया गया. मामले में आरोपी राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को निलंबित करते हुए हल्द्वानी आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया था. वहीं अब राज्य कर विभाग के जब विस्तृत जांच में भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारी अनिल कुमार दोषी पाए गए. जिसके बाद उन्हें अब सेवा समाप्त कर राज्य कर विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details