देहरादून: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन से पहले राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रंगशाला शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रेस प्रीव्यू में विभिन्न प्रदेशों और मंत्रालयों की झांकियों की झलक भी पेश की गई. प्रेस प्रीव्यू के दौरान उत्तराखंड के कलाकारों की ओर से उत्तराखंड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर चलने वाली उत्तराखंड की झांकी केदारखंड की झलक भी दिखाई गई. जिसे मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जमकर सराहा. बता दें कि दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक केएस चौहान के नेतृत्व में राज्य के 12 कलाकार उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' की सुंदरता में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ चार चांद लगाते हुए देखे जाएंगे.